ETV Bharat / state

Mirage-2000 एयरक्राफ्ट क्रैश : हवा में आग का 'गोला' बना विमान दो टुकड़ों में बंटा, MP से UP तक बिखरा मलबा - PARACHUTE LANDING

गुरुवार को भिंड में लड़ाकू विमान मिराज-2000 क्रैश हो गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन यह पहली बार नहीं है, जब भिंड में इस तरह का हादसा हुआ हो. पिछले कुछ समय में इस तरह के और भी कई हादसे देखने को मिले हैं.

Mirage-2000 एयरक्राफ्ट क्रेश
Mirage-2000 एयरक्राफ्ट क्रेश
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 7:41 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 8:03 PM IST

भिंड। गुरुवार को भिंड जिले के बबेड़ी गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ. यहां लड़ाकू विमान मिराज 2000 क्रैश हो गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, पायलट भी सुरक्षित है, लेकिन एयरक्राफ्ट क्रैश होने के बाद जो हुआ वह काफी चिंताजनक है. दरअसल भिंड में मिराज 2000 के क्रैश होने के बाद हवा में ही उसके परखच्चे उड़ गए. जिसके बाद एयरक्राफ्ट का मलबा भिंड से लेकर उत्तरप्रदेश तक जाकर गिरा. इतना ही नहीं एयरक्राफ्ट की सीट तो जाकर सीधे एक व्यक्ति के घर पर गिर गई. रिपोर्ट में जानें, मिराज एयरक्राफ्ट क्रैश की पूरी कहानी.

भिंड से उत्तरप्रदेश तक बिखरा एयरक्राफ्ट का मलबा
वायुसेना का लड़ाकू विमान मिराज 2000 क्रैश होने के साथ ही कई हिस्सों में अलग-अलग होकर गिर गया. इतना ही नहीं उत्तरप्रदेश के कुछ इलाकों से भी विमान के पार्ट्स मिले हैं. भिंड की सीमा से लगे यूपी के इटावा में भी कुछ पार्ट्स मिले हैं. भिंंड पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इटावा के सहसु थाना इलाके में मिराज का फ्यूल टैंक गिरा था. इसके अलावा हवलदार सिंह का पुरा गांव में पायलेट सीट एक घर में जाकर गिरी. गनीमत रही कि उस दौरान घर पूरी तरह खाली था.

उत्तरप्रदेश तक बिखरा एयरक्राफ्ट का मलबा

भिंड में मिराज 2 टुकड़े होकर गिरा, पैराशूट लैंडिंग में बेसुध हुआ पायलट! फिर भी नहीं मानी हार, देखें वीडियो

पहले भी हो चुके हैं कई हादसे
भिंड में वायु सेना का विमान गिरने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी 10 वर्ष पूर्व भिंड के सुकांड गांव में वायुसेना का ही मिराज 2000 फाईटर जेट क्रैश हुआ था. वहीं सितम्बर 2019 में भी भिंड के गोहद में वायुसेना का लड़ाकू विमान MIG-21 क्रैश हो चुका है. अब तीसरा हादसा भिंड के देहात थाना क्षेत्र के बबेड़ी गांव के पास हुआ है, हालांकि तीनों ही हादसों में सभी पायलेट सुरक्षित रहे हैं.

जमीन में गिरा मिराज और जला

भारतीय वायुसेना ने जांच के दिए आदेश
भिंड में मिराज 2000 एयरक्राफ्ट के क्रैश होने के बाद भारतीय वायुसेना ने हादसे की जांच के लिए टीम गठित कर दी है. इसकी जानकारी भी ऑफिशियल ट्विटर हेंडल पर इंडियन एयरफोर्स ने दी. वहीं सहकारिता मंत्री डॉक्टर अरविंद भदौरिया ने भी हादसे के बाद पायलेट लेफ्टिनेंट अभिलाष के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया है.

Mirage Aircraft Crash: पैराशूट से लैंडिंग करते दिखे ट्रेनी पायलट अभिलाष, देखें Video

पायलेट की सूझबूझ से टला हादसा
गुरुवार को भिंड में हुए प्लेन क्रैश हादसे में पायलट की बड़ी सूझबूझ सामने आई. पायलट ने आस-पास के गांव को बचाते हुए बाजरे के खेत में प्लेन को क्रैश करा कर सुरक्षित इजेक्शन किया. उससे पहले ही तकनीकी समस्या समझते ही पायलट ने फाइटर प्लेन मिराज 2000 का फ्यूल टैंक गिरा दिया गया था. जिसकी बदौलत एक बड़ा हादसा भी टाल गया. क्योंकि अगर समय रहते फ्यूल टैंक नहीं हटाया जाता तो विमान के गिरते ही बड़ा धमका होता. जिससे आसपास के इलाकों में भी भारी नुकसान हो सकता था. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जलता हुआ एयरक्राफ्ट एकदम से नीचे आया और एक धमाके के साथ खेत में गिरकर फट गया. जिससे खेत में एक विशाल गड्ढा बन गया था.

भिंड। गुरुवार को भिंड जिले के बबेड़ी गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ. यहां लड़ाकू विमान मिराज 2000 क्रैश हो गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, पायलट भी सुरक्षित है, लेकिन एयरक्राफ्ट क्रैश होने के बाद जो हुआ वह काफी चिंताजनक है. दरअसल भिंड में मिराज 2000 के क्रैश होने के बाद हवा में ही उसके परखच्चे उड़ गए. जिसके बाद एयरक्राफ्ट का मलबा भिंड से लेकर उत्तरप्रदेश तक जाकर गिरा. इतना ही नहीं एयरक्राफ्ट की सीट तो जाकर सीधे एक व्यक्ति के घर पर गिर गई. रिपोर्ट में जानें, मिराज एयरक्राफ्ट क्रैश की पूरी कहानी.

भिंड से उत्तरप्रदेश तक बिखरा एयरक्राफ्ट का मलबा
वायुसेना का लड़ाकू विमान मिराज 2000 क्रैश होने के साथ ही कई हिस्सों में अलग-अलग होकर गिर गया. इतना ही नहीं उत्तरप्रदेश के कुछ इलाकों से भी विमान के पार्ट्स मिले हैं. भिंड की सीमा से लगे यूपी के इटावा में भी कुछ पार्ट्स मिले हैं. भिंंड पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इटावा के सहसु थाना इलाके में मिराज का फ्यूल टैंक गिरा था. इसके अलावा हवलदार सिंह का पुरा गांव में पायलेट सीट एक घर में जाकर गिरी. गनीमत रही कि उस दौरान घर पूरी तरह खाली था.

उत्तरप्रदेश तक बिखरा एयरक्राफ्ट का मलबा

भिंड में मिराज 2 टुकड़े होकर गिरा, पैराशूट लैंडिंग में बेसुध हुआ पायलट! फिर भी नहीं मानी हार, देखें वीडियो

पहले भी हो चुके हैं कई हादसे
भिंड में वायु सेना का विमान गिरने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी 10 वर्ष पूर्व भिंड के सुकांड गांव में वायुसेना का ही मिराज 2000 फाईटर जेट क्रैश हुआ था. वहीं सितम्बर 2019 में भी भिंड के गोहद में वायुसेना का लड़ाकू विमान MIG-21 क्रैश हो चुका है. अब तीसरा हादसा भिंड के देहात थाना क्षेत्र के बबेड़ी गांव के पास हुआ है, हालांकि तीनों ही हादसों में सभी पायलेट सुरक्षित रहे हैं.

जमीन में गिरा मिराज और जला

भारतीय वायुसेना ने जांच के दिए आदेश
भिंड में मिराज 2000 एयरक्राफ्ट के क्रैश होने के बाद भारतीय वायुसेना ने हादसे की जांच के लिए टीम गठित कर दी है. इसकी जानकारी भी ऑफिशियल ट्विटर हेंडल पर इंडियन एयरफोर्स ने दी. वहीं सहकारिता मंत्री डॉक्टर अरविंद भदौरिया ने भी हादसे के बाद पायलेट लेफ्टिनेंट अभिलाष के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया है.

Mirage Aircraft Crash: पैराशूट से लैंडिंग करते दिखे ट्रेनी पायलट अभिलाष, देखें Video

पायलेट की सूझबूझ से टला हादसा
गुरुवार को भिंड में हुए प्लेन क्रैश हादसे में पायलट की बड़ी सूझबूझ सामने आई. पायलट ने आस-पास के गांव को बचाते हुए बाजरे के खेत में प्लेन को क्रैश करा कर सुरक्षित इजेक्शन किया. उससे पहले ही तकनीकी समस्या समझते ही पायलट ने फाइटर प्लेन मिराज 2000 का फ्यूल टैंक गिरा दिया गया था. जिसकी बदौलत एक बड़ा हादसा भी टाल गया. क्योंकि अगर समय रहते फ्यूल टैंक नहीं हटाया जाता तो विमान के गिरते ही बड़ा धमका होता. जिससे आसपास के इलाकों में भी भारी नुकसान हो सकता था. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जलता हुआ एयरक्राफ्ट एकदम से नीचे आया और एक धमाके के साथ खेत में गिरकर फट गया. जिससे खेत में एक विशाल गड्ढा बन गया था.

Last Updated : Oct 21, 2021, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.