ETV Bharat / state

Bhind Fertilizer black marketing वीसलपुरा में खाद से भरा ट्रैक्टर पकड़ा, दो के खिलाफ FIR - भिंड वीसलपुरा दो के खिलाफ मुकदमा

मध्य प्रदेश में खाद का संकट दिखाकर लगातार उसकी कालाबाजारी की जा रही है. ताजा मामला भिंड के वीसलपुरा में सामने आया है. कृषि विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खाद से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. इसमें 55 बोरी खाद और 10 बोरी यूरिया बरामद की गई है. इसके साथ ही दो लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. (Bhind manure black marketing Visalpura)

Bhind manure black marketing
भिंड वीसलपुरा में खाद से भरा ट्रैक्टर पकड़ा
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 9:34 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 9:57 PM IST

भिंड। भिंड के ऊमरी क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी के शक में उर्वरक से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस और कृषि विभाग ने जब्त किया है. जिसमें 65 बोरी खाद मिली है. इस सम्बंध में खाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है. इन दिनों भिंड जिले में लगातार खाद की किल्लत बनी हुई है. प्राइवेट दुकानदारों द्वारा अवैध भंडारण और कालाबाज़ारी की शिकायतें भी सामने आ रही हैं. पुलिस के मुताबिक ऊमरी के वीसलपुरा में खाद की कालाबाजारी की सूचना मिली थी. इसके बाद यह छापे की कार्रवाई की गई. (Bhind Visalpura Tractor full of manure caught)
ट्रैक्टर में मिला 55 बोरी डीएपी, 10 बोरी यूरियाः मिली जानकारी के अनुसार अजीत नाम के युवक ने खाद खरीदी की दो रसीदें अधिकारियों दिखायीं. जिनमें डीएमओ द्वारा खाद उपलब्ध कराया जाना बताया गया था. जब उनका मिलान किया गया तो ग्राहकों के नाम युवक द्वारा दी गयी रसीदों से मैच नहीं हुए. इसके बाद पुलिस ने पूरी खाद जिसमें 55 बोरी डीएपी और 10 बोरी यूरिया था जब्त कर ली. साथ ही कृषि निरीक्षक अवधेश सिंह कुशवाहा की शिकायत पर दो लोगों को गिरफ्तार कर उर्वरक अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है.

Jabalpur Fertilizer Scam सीएम की फटकार के बाद गायब 890 में से 130 मीट्रिक टन यूरिया बरामद, अन्य स्टॉक पर सस्पेंस

गोलमोल दिया जवाबः सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी मात्रा में खाद बाहर कैसे आयी. इस बारे में कृषि विभाग के उप संचालक शिवराज यादव से सवाल किया गया. आखिर इतनी बड़ी मात्रा में खाद निकाल कर लाने में कर्मचारियों की मिलीभगत तो नहीं? आप उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे. इस पर उन्होंने रटा रटाया जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर सिद्ध होगा कि यह खाद डीएमओ से उपलब्ध करायी गयी तो संलिप्त कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. ( Bhind Visalpura manure black marketing) (Bhind Visalpura FIR on two)

भिंड। भिंड के ऊमरी क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी के शक में उर्वरक से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस और कृषि विभाग ने जब्त किया है. जिसमें 65 बोरी खाद मिली है. इस सम्बंध में खाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है. इन दिनों भिंड जिले में लगातार खाद की किल्लत बनी हुई है. प्राइवेट दुकानदारों द्वारा अवैध भंडारण और कालाबाज़ारी की शिकायतें भी सामने आ रही हैं. पुलिस के मुताबिक ऊमरी के वीसलपुरा में खाद की कालाबाजारी की सूचना मिली थी. इसके बाद यह छापे की कार्रवाई की गई. (Bhind Visalpura Tractor full of manure caught)
ट्रैक्टर में मिला 55 बोरी डीएपी, 10 बोरी यूरियाः मिली जानकारी के अनुसार अजीत नाम के युवक ने खाद खरीदी की दो रसीदें अधिकारियों दिखायीं. जिनमें डीएमओ द्वारा खाद उपलब्ध कराया जाना बताया गया था. जब उनका मिलान किया गया तो ग्राहकों के नाम युवक द्वारा दी गयी रसीदों से मैच नहीं हुए. इसके बाद पुलिस ने पूरी खाद जिसमें 55 बोरी डीएपी और 10 बोरी यूरिया था जब्त कर ली. साथ ही कृषि निरीक्षक अवधेश सिंह कुशवाहा की शिकायत पर दो लोगों को गिरफ्तार कर उर्वरक अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है.

Jabalpur Fertilizer Scam सीएम की फटकार के बाद गायब 890 में से 130 मीट्रिक टन यूरिया बरामद, अन्य स्टॉक पर सस्पेंस

गोलमोल दिया जवाबः सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी मात्रा में खाद बाहर कैसे आयी. इस बारे में कृषि विभाग के उप संचालक शिवराज यादव से सवाल किया गया. आखिर इतनी बड़ी मात्रा में खाद निकाल कर लाने में कर्मचारियों की मिलीभगत तो नहीं? आप उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे. इस पर उन्होंने रटा रटाया जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर सिद्ध होगा कि यह खाद डीएमओ से उपलब्ध करायी गयी तो संलिप्त कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. ( Bhind Visalpura manure black marketing) (Bhind Visalpura FIR on two)

Last Updated : Sep 11, 2022, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.