ETV Bharat / state

Bhind Lodhi Samaj Rally लोधी समाज की रैली में उपद्रव, पुलिस पर किया पथराव, इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी घायल

प्रीतम लोधी के ब्राह्मण कथा वाचकों के खिलाफ बयान के बाद भाजपा ने प्रीतम लोधी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था. इससे लोधी समाज के लोग आक्रोशित हो गए और शक्ति प्रदर्शन के साथ ज्ञापन देने पहुंचे. भिंड जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देने के लिए लोधी समाज ने विशाल रैली निकाली, लेकिन रैली के दौरान हिंसा हो गई और पथराव हुआ. पथराव में घायल हुए पुलिसकर्मियों ने बताया कि, रैली में शामिल लोग हुड़दंग कर रहे थे जिन्हें रोकने की कोशिश करने पर भीड़ ने अचानक पथराव कर दिया और पुलिस को घेर कर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इस रैली में उपद्रवियों के साथ एक गाड़ी पर खड़े प्रीतम लोधी भी उपद्रव को हवा देते दिखाई दिए. Bhind news in hindi, bhind lodhi samaj rally, Bhind Pritam Lodhi, Bhind Spectre injured, Bhind Three policemen injured.

Bhind news in hindi
लोधी समाज की रैली में उपद्रव
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 9:51 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 8:26 AM IST

भिंड। भिंड में लोधी समाज ने भाजपा से प्रीतम लोधी के निष्कासन के विरोध में विशाल रैली निकाली. रैली में जमकर हिंसा और पथराव हुआ. रैली में मौजूद लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसमें एक इंस्पेक्टर सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उपद्रव के दौरान पुलिस वाहन के आगे एक बम धमाका भी हुआ जो सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.(Bhind Lodhi Samaj Rally) (Bhind Pritam Lodhi) (Bhind Spectre Injured) (Bhind Three policemen injured) (Bhind Violence)

लोधी समाज की रैली में उपद्रव

पथराव में पुलिसकर्मी घायल: जानकारी के अनुसार भिंड के सुभाष तिराहे पर रैली के दौरान अचानक उपद्रव हो गया. इसे सम्भालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया. रैली में शामिल लोगों को हिंसा करने से रोके जाने पर उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसमें इन्स्पेक्टर मनोज राजपूत, प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह सिकरवार और आरक्षक अभिषेक गुप्ता पत्थर लगने से घायल हो गए. इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.(Bhind Lodhi Samaj Rally) (Bhind Pritam Lodhi) (Bhind Spectre Injured) (Bhind Three policemen injured) (Bhind Violence)

Bhind Lodhi Samaj Rally
लोधी समाज की रैली में उपद्रव

सीसीटीवी में कैद हुआ बम विस्फोट: इस घटना के बाद एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें रैली के दौरान वहां से गुजर रही पुलिस की गाड़ी के आगे अचानक एक बम ब्लास्ट हुआ है. धमाका पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. भिंड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार का कहना है कि, इस रैली की पूर्व में कोई अनुमति नही ली गई थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. (Bhind Lodhi Samaj Rally) (Bhind Pritam Lodhi) (Bhind Spectre Injured) (Bhind Three policemen injured) (Bhind Violence)

Bhind Lodhi Samaj Rally
लोधी समाज की रैली में उपद्रव

Brahman Angry Pritam Lodhi प्रीतम लोधी के बयान पर भड़का ब्राह्मण समाज, CM शिवराज को दिलाई माई के लाल वाले बयान की याद

इस बयान के बाद निष्कासित हुए थे प्रीतम लोधी: 17 अगस्त को शिवपुरी जिले में बदरवास के खरैह गांव में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने कहा था कि, पंडित 7-8 घंटे आपको पागल बनाएगा. हम पागल बनते भी हैं. वह कहेगा जितना दान दोगे, ऊपर वाला आपको भी देगा. घर की महिलाएं घी, शक्कर, दालें पंडितों को दे आएंगी और अपने बच्चे को नहीं खिलाएंगी. प्रीतम लोधी ने यब भी कहा था कि, पंडित घर की सुंदर महिलाओं पर बुरी नजर रखते हैं. इसके बाद प्रीतम लोधी के बयान पर हंगामा हो गया. विवाद बढ़ने पर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है. (Bhind Lodhi Samaj Rally) (Bhind Pritam Lodhi) (Bhind Spectre Injured) (Bhind Three policemen injured) (Bhind Violence)

भिंड। भिंड में लोधी समाज ने भाजपा से प्रीतम लोधी के निष्कासन के विरोध में विशाल रैली निकाली. रैली में जमकर हिंसा और पथराव हुआ. रैली में मौजूद लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसमें एक इंस्पेक्टर सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उपद्रव के दौरान पुलिस वाहन के आगे एक बम धमाका भी हुआ जो सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.(Bhind Lodhi Samaj Rally) (Bhind Pritam Lodhi) (Bhind Spectre Injured) (Bhind Three policemen injured) (Bhind Violence)

लोधी समाज की रैली में उपद्रव

पथराव में पुलिसकर्मी घायल: जानकारी के अनुसार भिंड के सुभाष तिराहे पर रैली के दौरान अचानक उपद्रव हो गया. इसे सम्भालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया. रैली में शामिल लोगों को हिंसा करने से रोके जाने पर उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसमें इन्स्पेक्टर मनोज राजपूत, प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह सिकरवार और आरक्षक अभिषेक गुप्ता पत्थर लगने से घायल हो गए. इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.(Bhind Lodhi Samaj Rally) (Bhind Pritam Lodhi) (Bhind Spectre Injured) (Bhind Three policemen injured) (Bhind Violence)

Bhind Lodhi Samaj Rally
लोधी समाज की रैली में उपद्रव

सीसीटीवी में कैद हुआ बम विस्फोट: इस घटना के बाद एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें रैली के दौरान वहां से गुजर रही पुलिस की गाड़ी के आगे अचानक एक बम ब्लास्ट हुआ है. धमाका पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. भिंड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार का कहना है कि, इस रैली की पूर्व में कोई अनुमति नही ली गई थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. (Bhind Lodhi Samaj Rally) (Bhind Pritam Lodhi) (Bhind Spectre Injured) (Bhind Three policemen injured) (Bhind Violence)

Bhind Lodhi Samaj Rally
लोधी समाज की रैली में उपद्रव

Brahman Angry Pritam Lodhi प्रीतम लोधी के बयान पर भड़का ब्राह्मण समाज, CM शिवराज को दिलाई माई के लाल वाले बयान की याद

इस बयान के बाद निष्कासित हुए थे प्रीतम लोधी: 17 अगस्त को शिवपुरी जिले में बदरवास के खरैह गांव में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने कहा था कि, पंडित 7-8 घंटे आपको पागल बनाएगा. हम पागल बनते भी हैं. वह कहेगा जितना दान दोगे, ऊपर वाला आपको भी देगा. घर की महिलाएं घी, शक्कर, दालें पंडितों को दे आएंगी और अपने बच्चे को नहीं खिलाएंगी. प्रीतम लोधी ने यब भी कहा था कि, पंडित घर की सुंदर महिलाओं पर बुरी नजर रखते हैं. इसके बाद प्रीतम लोधी के बयान पर हंगामा हो गया. विवाद बढ़ने पर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है. (Bhind Lodhi Samaj Rally) (Bhind Pritam Lodhi) (Bhind Spectre Injured) (Bhind Three policemen injured) (Bhind Violence)

Last Updated : Aug 26, 2022, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.