ETV Bharat / state

Bhind Liquor Smuggling: भिंड पुलिस ने पकड़ा अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक, कीमत करीब 1 करोड़ रुपए, आरोपी गिरफ्तार - एमपी न्यूज

भिंड पुलिस ने चुनाव से पहले अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. जिसका खुलासा करते हुए बताया गया है कि पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 1 करोड़ से अधिक है. मामले में एक आरोपी की भी गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की गई है.

Bhind Liquor Smuggling
शराब से भरा ट्रक पुलिस ने पकड़ा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 9:39 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 9:46 PM IST

पुलिस ने पकड़ा अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक

भिंड। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे मध्य प्रदेश में नशा और हथियारों की तस्करी देखने को मिल रही है. इन चीजों को चुनाव में खपाने के लिए माफिया भी सक्रिय हो गए हैं. ऐसी एक बड़ी कार्रवाई का खुलासा भिंड पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता बुलाकर किया है. भिंड की लहर पुलिस ने एक करोड़ 5 लख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है.

ट्रक में ले जा रहे थे अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप: भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि "चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारियों से पहले ही निर्देश मिल चुके हैं कि सभी जिलों में अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए. जिसको लेकर भिंड जिले में भी पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया हुआ है. इसी कड़ी में लहार थाना प्रभारी को एक मुखबिर से सूचना मिली थी की एक अवैध शराब का ट्रक शाहपुरा मोड़ से होकर गुजरने वाला है. सूचना पर थाना प्रभारी ने तुरंत इस संबंध में जानकारी दी और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर एक टीम बनाकर चेकिंग पॉइंट लगा दिया.

Bhind Liquor Smuggling
अवैध शराब से भरा ट्रक

दवाओं के कार्टन में भरी थी अंग्रेजी शराब: मुखबिर ने बताया था, कुछ समय बाद गुजरात आरटीओ रजिस्टर्ड एक रोड पर आते दिखाई दिया. पुलिस ने जब उसे ट्रक को रोक कर चेक किया तो अंदर दवाओं (मेडिसिन) के कई खाकी रंग के कार्टून (डब्बे) रखे हुए थे. दवाइयों की इतनी मात्रा और मुखबिर द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर पुलिस को शक हुआ, टीम ने जब इन कार्टून को चेक किया तो अंदर ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बोतल रखी हुई मिली.

खाद बीज की रॉयल्टी पर 604 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी: पुलिस ने तुरंत आरोपी चालक से शराब के संबंध में जरूरी कागजात मांगे, लेकिन आरोपी चालक के पास किसी प्रकार के वैध कागजात नहीं थे. आरोपी खाद बीज की रॉयल्टी पर शराब की तस्करी कर रहा था. ऐसे में तुरंत उसे हिरासत में लेकर लहार पुलिस ने आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया. वहीं आरोपी को भी प्रकरण दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है.

Bhind Crime News
पुलिस ने जब्त की करीब 1 करोड़ की शराब

ट्रक में मिली 6218 लीटर शराब: पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी ट्रक चालक राजस्थान से यह अवैध शराब ट्रक में लेकर निकला था. हालांकि इसे कहां डिलेवर करना था, इस संबंध में अभी जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं ट्रक खाली करने पर पुलिस को अवैध अंग्रेजी शराब की करीब 604 पेटियां, जिनमे 6218 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. जिसकी बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपए बताई जा रही है.

यहां पढ़ें...

Bhind Crime News
भिंड पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी

मुखबिर तंत्र तक सीमित कार्रवाइयां: भिंड जिले में होने वाली ज्यादातर कार्रवाई मुखबिर तंत्र की सूचना पर की जाती है. चुनाव के समय भी पुलिस मुखबिर तंत्र के ही भरोसे नजर आ रही है. ऐसे में जब यह सवाल भिंड पुलिस अधीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से चुनाव के समय चेकिंग पॉइंट लगाए जाते हैं, लेकिन जितने भी बड़े ऑपरेशन होते हैं, उनमें मुखबिर तंत्र की अहम भूमिका होती है. कई ऐसे लोग हैं, जो पुलिस की मदद तो करना चाहते हैं, लेकिन अपना नाम सामने नहीं रखना चाहते हैं. ऐसे में इन मुखबिरों द्वारा मिली सटीक जानकारी पर कार्रवाई को सफल बनाने में काफी कारगर साबित होती है. हाल ही में पुलिस ने खरगोन से लाए गए बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ दो तस्करों को पकड़ा था. इससे पहले भी 36 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा गया था. अब यह तीसरी बड़ी कार्रवाई पुलिस ने की है. जो मुखबिर सूचनाओं के आधार पर है. इसलिए जो मुखबिर तंत्र इस समय सक्रिय किया गया है.

पुलिस ने पकड़ा अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक

भिंड। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे मध्य प्रदेश में नशा और हथियारों की तस्करी देखने को मिल रही है. इन चीजों को चुनाव में खपाने के लिए माफिया भी सक्रिय हो गए हैं. ऐसी एक बड़ी कार्रवाई का खुलासा भिंड पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता बुलाकर किया है. भिंड की लहर पुलिस ने एक करोड़ 5 लख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है.

ट्रक में ले जा रहे थे अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप: भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि "चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारियों से पहले ही निर्देश मिल चुके हैं कि सभी जिलों में अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए. जिसको लेकर भिंड जिले में भी पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया हुआ है. इसी कड़ी में लहार थाना प्रभारी को एक मुखबिर से सूचना मिली थी की एक अवैध शराब का ट्रक शाहपुरा मोड़ से होकर गुजरने वाला है. सूचना पर थाना प्रभारी ने तुरंत इस संबंध में जानकारी दी और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर एक टीम बनाकर चेकिंग पॉइंट लगा दिया.

Bhind Liquor Smuggling
अवैध शराब से भरा ट्रक

दवाओं के कार्टन में भरी थी अंग्रेजी शराब: मुखबिर ने बताया था, कुछ समय बाद गुजरात आरटीओ रजिस्टर्ड एक रोड पर आते दिखाई दिया. पुलिस ने जब उसे ट्रक को रोक कर चेक किया तो अंदर दवाओं (मेडिसिन) के कई खाकी रंग के कार्टून (डब्बे) रखे हुए थे. दवाइयों की इतनी मात्रा और मुखबिर द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर पुलिस को शक हुआ, टीम ने जब इन कार्टून को चेक किया तो अंदर ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बोतल रखी हुई मिली.

खाद बीज की रॉयल्टी पर 604 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी: पुलिस ने तुरंत आरोपी चालक से शराब के संबंध में जरूरी कागजात मांगे, लेकिन आरोपी चालक के पास किसी प्रकार के वैध कागजात नहीं थे. आरोपी खाद बीज की रॉयल्टी पर शराब की तस्करी कर रहा था. ऐसे में तुरंत उसे हिरासत में लेकर लहार पुलिस ने आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया. वहीं आरोपी को भी प्रकरण दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है.

Bhind Crime News
पुलिस ने जब्त की करीब 1 करोड़ की शराब

ट्रक में मिली 6218 लीटर शराब: पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी ट्रक चालक राजस्थान से यह अवैध शराब ट्रक में लेकर निकला था. हालांकि इसे कहां डिलेवर करना था, इस संबंध में अभी जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं ट्रक खाली करने पर पुलिस को अवैध अंग्रेजी शराब की करीब 604 पेटियां, जिनमे 6218 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. जिसकी बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपए बताई जा रही है.

यहां पढ़ें...

Bhind Crime News
भिंड पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी

मुखबिर तंत्र तक सीमित कार्रवाइयां: भिंड जिले में होने वाली ज्यादातर कार्रवाई मुखबिर तंत्र की सूचना पर की जाती है. चुनाव के समय भी पुलिस मुखबिर तंत्र के ही भरोसे नजर आ रही है. ऐसे में जब यह सवाल भिंड पुलिस अधीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से चुनाव के समय चेकिंग पॉइंट लगाए जाते हैं, लेकिन जितने भी बड़े ऑपरेशन होते हैं, उनमें मुखबिर तंत्र की अहम भूमिका होती है. कई ऐसे लोग हैं, जो पुलिस की मदद तो करना चाहते हैं, लेकिन अपना नाम सामने नहीं रखना चाहते हैं. ऐसे में इन मुखबिरों द्वारा मिली सटीक जानकारी पर कार्रवाई को सफल बनाने में काफी कारगर साबित होती है. हाल ही में पुलिस ने खरगोन से लाए गए बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ दो तस्करों को पकड़ा था. इससे पहले भी 36 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा गया था. अब यह तीसरी बड़ी कार्रवाई पुलिस ने की है. जो मुखबिर सूचनाओं के आधार पर है. इसलिए जो मुखबिर तंत्र इस समय सक्रिय किया गया है.

Last Updated : Sep 7, 2023, 9:46 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.