ETV Bharat / state

कांग्रेस महामंत्री की डॉक्टर ने की बेइज्जती तो जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को धमकाया, जानें पूरा मामला - Bhind doctor indecency Action

भिंड जिला अस्पताल परिसर में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब ICU में भर्ती एक मरीज की स्थिति जानने आए कांग्रेस के जिला महामंत्री को मेडिसिन के डॉक्टर विनीत गुप्ता ने बेइज्जत करते हुए बाहर निकाल दिया. बाहर निकलते ही कांग्रेस महामंत्री राहुल सिंह कुशवाह ने सिविल सर्जन को अस्पताल केम्पस में रोक कर जमकर लताड़ा. साथ ही डॉक्टर विनीत गुप्ता द्वारा किए जा रहे व्यवहार को लेकर कार्रवाई करने की बात कही. (Bhind Hospital hungama)

Bhind Hospital hungama
भिंड सिविल सर्जन को फटकार
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 9:03 AM IST

Updated : Sep 20, 2022, 9:08 AM IST

भिंड। जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर द्वारा मरीजों से बदतमीजी करने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस जिला महामंत्री राहुल सिंह कुशवाह ने अस्पताल परिसर में ही सबके सामने सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने इलाज के लिए परेशान जनता से हो रहे दुर्व्यवहार और घोटालों की अनदेखी को लेकर सिविल सर्जन पर नाराजगी भी जाहिर की. हालांकि इस दौरान कोतवाली पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और लगातार बात संभालने की कोशिश की जा रही थी. (Bhind Hospital hungama)

अस्पताल में बदतमीजी: कांग्रेस के जिला महामंत्री राहुल सिंह कुशवाह ने डॉ. विनीत गुप्ता पर 300 रुपये की फीस लेकर मरीजों को अस्पताल समय में प्राइवेट क्लीनिक पर दिखाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया. साथ ही डॉक्टरों द्वारा मरीजों और उनके साथ आये अटेंडरों से लगातार बदतमीजी से पेश आने का आरोप लगाया. कांग्रेस महामंत्री राहुल सिंह कुशवाह का कहना था कि अगर कोई भी अटेंडर डॉक्टर से किसी बात को लेकर तर्क-वितर्क करने की कोशिश करता है, तो डॉक्टर तुरंत ही पुलिस बुलाकर उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और अन्य धाराओं में मामला दर्ज करा देते है.

जिला अस्पताल में कई घोटालों का दावा: मौके पर मौजूद रहे सिविल सर्जन और पुलिस की मौजूदगी में राहुल सिंह ने अस्पताल प्रबंधन पर बड़े घोटाले करने का आरोप लगाया. जिसके चलते अस्पताल परिसर में भीड़ इकट्ठा हो गई. कांग्रेस महामंत्री राहुल कुशवाह ने सिविल सर्जन के पास ही खड़े अस्पताल में पदस्थ अपने पिता रामा सिंह कुशवाह (फार्मासिस्ट) को भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर उन पर भी कार्रवाई की बात कही. राहुल सिंह का कुशवाह का कहना था कि जिला अस्पताल में हर जगह चाहे वह जांच हो, दवाइयां हो या अन्य मामले सब में डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन का कमीशन फिक्स रहता है और कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार की पोल वह बहुत जल्दी खोलेंगे. बता दें कि कांग्रेस जिला महामंत्री राहुल सिंह कुशवाह के पिता जिला अस्पताल में पदस्थ होने के चलते अस्पताल परिसर में ही बने सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ निवास करते हैं. ऐसे में राहुल ने अस्पताल की हर गतिविधि पर नजर रहने का भी दावा किया है.

Panna News: वेंटिलेटर पर जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएं, एंबुलेंस और इलाज के अभाव में मरीज ने तोड़ा दम

पहले भी शिकायतों पर डॉक्टर को दिए नोटिस, कार्रवाई आज तक नही: इस पूरे हंगामे के बाद सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल ने जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के आरोपों को निराधार बताया. डॉ. विनीत गुप्ता को लेकर आयी शिकायत को सही मानते हुए कहा कि डॉक्टर गुप्ता को पहले भी इस प्रकार की हरकतों के लिए नोटिस दिया जा चुका है, अब इस हरकत के लिए भी उनको एक बार फिर से नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा.(Bhind Hospital hungama)

भिंड। जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर द्वारा मरीजों से बदतमीजी करने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस जिला महामंत्री राहुल सिंह कुशवाह ने अस्पताल परिसर में ही सबके सामने सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने इलाज के लिए परेशान जनता से हो रहे दुर्व्यवहार और घोटालों की अनदेखी को लेकर सिविल सर्जन पर नाराजगी भी जाहिर की. हालांकि इस दौरान कोतवाली पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और लगातार बात संभालने की कोशिश की जा रही थी. (Bhind Hospital hungama)

अस्पताल में बदतमीजी: कांग्रेस के जिला महामंत्री राहुल सिंह कुशवाह ने डॉ. विनीत गुप्ता पर 300 रुपये की फीस लेकर मरीजों को अस्पताल समय में प्राइवेट क्लीनिक पर दिखाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया. साथ ही डॉक्टरों द्वारा मरीजों और उनके साथ आये अटेंडरों से लगातार बदतमीजी से पेश आने का आरोप लगाया. कांग्रेस महामंत्री राहुल सिंह कुशवाह का कहना था कि अगर कोई भी अटेंडर डॉक्टर से किसी बात को लेकर तर्क-वितर्क करने की कोशिश करता है, तो डॉक्टर तुरंत ही पुलिस बुलाकर उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और अन्य धाराओं में मामला दर्ज करा देते है.

जिला अस्पताल में कई घोटालों का दावा: मौके पर मौजूद रहे सिविल सर्जन और पुलिस की मौजूदगी में राहुल सिंह ने अस्पताल प्रबंधन पर बड़े घोटाले करने का आरोप लगाया. जिसके चलते अस्पताल परिसर में भीड़ इकट्ठा हो गई. कांग्रेस महामंत्री राहुल कुशवाह ने सिविल सर्जन के पास ही खड़े अस्पताल में पदस्थ अपने पिता रामा सिंह कुशवाह (फार्मासिस्ट) को भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर उन पर भी कार्रवाई की बात कही. राहुल सिंह का कुशवाह का कहना था कि जिला अस्पताल में हर जगह चाहे वह जांच हो, दवाइयां हो या अन्य मामले सब में डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन का कमीशन फिक्स रहता है और कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार की पोल वह बहुत जल्दी खोलेंगे. बता दें कि कांग्रेस जिला महामंत्री राहुल सिंह कुशवाह के पिता जिला अस्पताल में पदस्थ होने के चलते अस्पताल परिसर में ही बने सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ निवास करते हैं. ऐसे में राहुल ने अस्पताल की हर गतिविधि पर नजर रहने का भी दावा किया है.

Panna News: वेंटिलेटर पर जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएं, एंबुलेंस और इलाज के अभाव में मरीज ने तोड़ा दम

पहले भी शिकायतों पर डॉक्टर को दिए नोटिस, कार्रवाई आज तक नही: इस पूरे हंगामे के बाद सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल ने जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के आरोपों को निराधार बताया. डॉ. विनीत गुप्ता को लेकर आयी शिकायत को सही मानते हुए कहा कि डॉक्टर गुप्ता को पहले भी इस प्रकार की हरकतों के लिए नोटिस दिया जा चुका है, अब इस हरकत के लिए भी उनको एक बार फिर से नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा.(Bhind Hospital hungama)

Last Updated : Sep 20, 2022, 9:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.