भिंड। गौरी किनारे अवैध रूप से संचालित मीट मंडी में 6-7 दिन पुराना मीट रखने और बेचे जाने की सूचना पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. मौके पर कलेक्टर छोटे सिंह और एसपी नागेंद्र सिंह ने पुलिस और प्रसासनिक अमले के साथ पहुंचकर ना सिर्फ दूषित मीट नष्ट कराया बल्कि दुकानों को भी तुड़वाया. साथ ही कोरोना से बचाव के लिए जिले भर में आगामी आदेश तक धारा-144 भी लागू कर दी है.
दरअसल देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है और सरकारें संक्रमण से लड़ने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं. ऐसे में गौरी किनारे मीट मंडी के पास दुकानदार लंबे समय से अवैध रूप से मीट की दुकान लगा रहे थे. हालात इस कदर बिगड़े की मीट दुकानदारों ने अवैद्ध रूप से पूरी सड़क पर कब्जा कर दुकान लगा ली थी.
बेचा रहा था दूषित मीट
दुकान में पुराना और सड़ा मीट बेचा जा रहा है, जिसके चलते लोगों का इस इलाके में बदबू से जीना मुहाल हो गया था. इसकी शिकायत शहरवासियों ने कई बार जिला प्रशासन और कलेक्टर को भी दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए भिंड कलेक्टर और एसपी पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ मीट मंडी पहुंचे और अवैध मीट मंडी की दुकानों पर हथौड़ा चला कर दुकानों के ताले तोड़कर दूषित मीट को नष्ट कराया.
बात दें कि प्रशासन ने भिंड के व्यापार मेले में पहुंचकर मेले में लग रही दुकानों को भी कोरोना के संक्रमण खत्म होने तक चालू नहीं करने की हिदायत भी दी. साथ ही जिले में धारा-144 लागू करने के साथ ही कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए हर मंगलवार चलनेवाली जनसुनवाई को भी स्थगित कर दिया है. साथ ही अपनी समस्याओं को लेटर बॉक्स में आवेदन के रूप में देने के निर्देश जारी किए है.