भिंड। बीते कुछ दिनों से भिंड ज़िले में लगातार आपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही हैं. ये हालत पहले भी हुआ करते थे, लेकिन इन दिनों क्राइम केसेस में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिस पर कंट्रोल करने के लिए भी भिंड जिला पुलिस पूरा प्रयास कर रही है और वारदातों को जल्द से जल्द सुलझाने में सफलता भी हांसिल कर रही है. इसके लिए पुलिस द्वारा साइबर सेल की मदद से सूचीबद्ध बदमाशों की भी निगरानी की जा रही है.
अवैध हथियारों के साथ बदमाशों की मिली थी सूचना: भिंड की ऊमरी पुलिस ने भी इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की है. जानकारी के मुताबिक ऊमरी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन लोग इलाक़े के चार घर का पुरा गौशाला के पास अवैध हथियारों के साथ किसी वारदात की फिराक में खड़े हुए हैं. इस जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम तत्काल मुखबिर द्वारा बताये गई जगह पर पहुंची.
पुलिस देख बदमाशों ने की भागने की कोशिश: अचानक पुलिस के वाहन आते देख तीनों आरोपियों ने मौक़े से भागने की कोशिश की लेकिन घेरा बंदी कर पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. तीनों आरोपियों के नाम भूरे उर्फ शेर सिंह राजावत, करूं उर्फ अनुराग परिहार और अरविंद्र कश्यप हैं, जो रौन थाना क्षेत्र के निवसाई गांव के रहने वाले हैं. आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से तीन देसी कट्टे जिनमें दो देसी कट्टे 315 बोर और एक कट्टा एनपी बोर का बताया जा रहा है. साथ ही दो जिंदा राउंड भी बरामद किए हैं, पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने भिंड शहर के सदर बाजार से एक बाइक चोरी कर गौशाला के पीछे बीहड़ में छिपाना बताया, जिसे पुलिस ने तुरंत ढूंढ़ कर जब्त कर लिया.
इन खबरों पर भी एक नजर: |
भिंड-ग्वालियर में पूर्व से दर्ज हैं कई गम्भीर अपराध: पुलिस ने इस पूरे मामले में तीनों आरोपियों पर आत्मा एक्ट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया. साथ ही बैकग्राउंड चेक में पता चल है कि भिंड के रौन, और भिंड शहर कोतवाली के साथ ही ग्वालियर में भी अवैध हथियार रखने, लूट और चोरी जैसी वारदातों के कई मामले पहले से दर्ज हैं. ऐसे में पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश कर दिया.