ETV Bharat / state

Bhind crime news theft बैंक मैनेजर के केबिन से बच्चे ने उड़ा लिए दो लाख, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर, जाने कैसे दिया घटना को अंजाम - भिंड जाने कैसे दिया घटना को अंजाम

चोरों की दुनिया में बच्चों को छोटे उस्ताद के नाम से पुकारा जाता है. ये चोर देखने में छोटे जरूर होते हैं. लेकिन यह वह काम भी बड़ी आसानी से कर जाते हैं. जिन्हें बड़े-बड़े दिग्गज चोर भी अंजाम नहीं दे पाते. ये बड़े शातिर होते हैं. इनके शातिर होने का अंदाजा आप मध्यप्रदेश के भिंड की एक घटना सुनकर लगा सकते हैं. जहां दो बच्चों ने बड़े शातिराना अंदाज में बैंक मैनेजर के केबिन में रखे बैग से दो लाख रुपए उड़ा दिए. भला हो सीसीटीवी का जिसमें घटना कैद हो गई. वर्ना पता ही नहीं चलता कि रुपये कौन उड़ा ले गया. (bhind crime news theft) (bhind child blew two lakhs from bank manager cabin)

bhind child blew two lakhs from bank manager cabin
बैंक मैनेजर के केबिन से बच्चे ने उड़ा लिए दो लाख
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 4:11 PM IST

भिंड। भिंड के मालनपुर इलाके में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में रुपय जमा करने गए दम्पति के दो लाख रुपय अज्ञात चोर बच्चों ने बैंक के अंदर से पार कर दिए. घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी. इसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. (bhind crime news theft 2 lakhs bank manager cabin)

जाने कैसे हुई वारदातः मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित गुरमुख सिंह अपनी पत्नी के साथ मालनपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया बैंक में रुपये जमा करने गए थे. उनकी पत्नी बैंक मैनेजर के केबिन में बैठी थी. पैसों वाला बैग भी उन्हीं के पास था. पीड़ित के मुताबिक कुछ समय बाद वे पैसे जमा करने का फार्म भरने बाहर गए थे.फार्म भरकर एक मिनट बाद जब वे वापस केबिन में पहुंचे और पैसे जमा करने के लिए बैग उठाया तो उसमें रखे दो लाख रुपय गायब थे. (bhind child blew two lakhs from bank manager cabin) (bhind crime news theft)

Shivpuri Crime News:बदमाशों ने जेल में बुनी थी चोरी की साजिश, एक साल बाद दिया वारदात को अंजाम,पुलिस ने किया खुलासा

चंद मिनटों में चोर ने लगा दी चपतः पीड़ित के मुताबिक उनकी पत्नी मैनेजर के केबिन से महज कुछ मिनट के लिए फार्म पर हस्ताक्षर करने बाहर आयी थी. उस दौरान बैग ब्रांच मैनेजर के केबिन में ही रखा था. जिसे किसी अज्ञात चोर ने चंद मिनट में ही साफ कर दिया. चूँकि घटना बैंक के अंदर घटित हुई इसलिए तुरंत ब्रांच मैनेजर ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज चेक कराए तो एक अज्ञात चोर बच्चे द्वारा बैग से रुपय चोरी करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी थी. ब्रांच मैनेजर आरती परमार ने बताया कि जिस वक्त गुरमुख सिंह अपनी पत्नी के साथ आते हैं उनके साथ ही केबिन में उनके साथ दो बच्चे भी घुस आए थे. एक बच्चा कुछ देर बाद बाहर चला गया था. लेकिन दूसरा बच्चा रुका रहा. पूछने पर उसने बताया था कि वह अपने पिता के साथ आया है. वह काफी देर बैठा रहा इसी बीच उस बच्चे ने बैग से रुपय चोरी कर लिए. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पीड़ित दम्पति ने मामले की शिकायत स्थानीय मालनपुर थाना में की है. जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. (bhind crime news theft 2 lakhs bank manager cabin)

भिंड। भिंड के मालनपुर इलाके में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में रुपय जमा करने गए दम्पति के दो लाख रुपय अज्ञात चोर बच्चों ने बैंक के अंदर से पार कर दिए. घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी. इसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. (bhind crime news theft 2 lakhs bank manager cabin)

जाने कैसे हुई वारदातः मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित गुरमुख सिंह अपनी पत्नी के साथ मालनपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया बैंक में रुपये जमा करने गए थे. उनकी पत्नी बैंक मैनेजर के केबिन में बैठी थी. पैसों वाला बैग भी उन्हीं के पास था. पीड़ित के मुताबिक कुछ समय बाद वे पैसे जमा करने का फार्म भरने बाहर गए थे.फार्म भरकर एक मिनट बाद जब वे वापस केबिन में पहुंचे और पैसे जमा करने के लिए बैग उठाया तो उसमें रखे दो लाख रुपय गायब थे. (bhind child blew two lakhs from bank manager cabin) (bhind crime news theft)

Shivpuri Crime News:बदमाशों ने जेल में बुनी थी चोरी की साजिश, एक साल बाद दिया वारदात को अंजाम,पुलिस ने किया खुलासा

चंद मिनटों में चोर ने लगा दी चपतः पीड़ित के मुताबिक उनकी पत्नी मैनेजर के केबिन से महज कुछ मिनट के लिए फार्म पर हस्ताक्षर करने बाहर आयी थी. उस दौरान बैग ब्रांच मैनेजर के केबिन में ही रखा था. जिसे किसी अज्ञात चोर ने चंद मिनट में ही साफ कर दिया. चूँकि घटना बैंक के अंदर घटित हुई इसलिए तुरंत ब्रांच मैनेजर ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज चेक कराए तो एक अज्ञात चोर बच्चे द्वारा बैग से रुपय चोरी करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी थी. ब्रांच मैनेजर आरती परमार ने बताया कि जिस वक्त गुरमुख सिंह अपनी पत्नी के साथ आते हैं उनके साथ ही केबिन में उनके साथ दो बच्चे भी घुस आए थे. एक बच्चा कुछ देर बाद बाहर चला गया था. लेकिन दूसरा बच्चा रुका रहा. पूछने पर उसने बताया था कि वह अपने पिता के साथ आया है. वह काफी देर बैठा रहा इसी बीच उस बच्चे ने बैग से रुपय चोरी कर लिए. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पीड़ित दम्पति ने मामले की शिकायत स्थानीय मालनपुर थाना में की है. जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. (bhind crime news theft 2 lakhs bank manager cabin)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.