ETV Bharat / state

दो माह पहले लापता हुआ था रिटायर्ड फौजी, अब तांत्रिक ने शव को लेकर किया यह खुलासा... - bhind Retired soldiers body in river

भिंड के गोरमी इलाके में दो माह से लापता फौजी का शव परिजनों को क्वारी नदी से मिला है. नदी में शव होने की सूचना परिजनों को मुंबई के एक तांत्रिक से मिली थी. पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. वहीं परिजनों ने बुआ के परिवार पर शक जताया है. (Retired soldier body found in Kwari river)

Retired soldiers body found in river
फौजी का शव बरामद
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 5:05 PM IST

भिंड। भिंड के गोरमी इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो माह से (Retired soldier body found in kwari river) लापता फौजी का शव परिजनों को क्वारी नदी से मिला है. नदी में शव होने की सूचना परिजनों को मुंबई के एक तांत्रिक से मिली थी. पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है, क्योंकि शव विक्षिप्त हालात में मिला है जो दो पत्थरों से बंधा हुआ था. पुलिस ने शिनाख्त के लिए डीएनए सैम्पल भेजा है, इसके अलावा और भी कई परते हैं जिन पर जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह है पूरा मामला
गोरमी क्षेत्र के घिलौआ गांव के रहने वाले बलबीर सिंह रिटायर फौजी थे. उनके परिजनों ने बताया वह 7 दिसंबर को अपनी बाइक से भिंड के अंबेडकर नगर में रहने वाली बहन के घर गए थे. उसके अगले दिन वह ग्वालियर की आर्मी कैंटीन में गए और कार्ड रिन्यू कराया, फिर वापस बहन के घर चले गए. लेकिल उसके बाद वह वापस अपने गांव पहुंचे ही नहीं. उस दिन के बाद उनका फोन भी बंद हो गया. परिजन ने तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला. उसके बाद परिजन गोरमी पुलिस थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस को भी कुछ पता नही चल सका.

मुम्बई के तांत्रिक ने बताया शव का पता
बीते शनिवार की रात लापता बलबीर के मुम्बई में रहने वाले भतीजे सुरेश सिंह का फोन उनके बेटे जितेंद्र के पास आया. उसने बताया कि मुम्बई में रहने वाले सयाने नाम के एक तांत्रिक ने बताया है कि डिड़ी गांव के क्वारी नदी के पुल के नीचे उसके पिता का शव पड़ा हुआ है. इस जानकारी पर परिजन गोरमी पुलिस के पास पहुंचे और जानकारी दी. बताए गई जगह पर खोजबीन शुरू की गई तो देर शाम शव मिल गया.

ये इश्क नहीं आसान: प्रेमिका से मिलने आये युवक को तालिबानी सजा, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

बुआ के परिवार पर शव
रिटायर्ड बेटे ने इस पूरे मामले में अपने बुआ के बेटे पर शक जताया है. उसका कहना है कि पिता बलबीर घर मे पैसे नहीं देते थे वे सारा लेनदेन और जमा पूंजी बुआ के घर रखते थे. उसने कहा बुआ के परिवार की जांच की जाए तो पुलिस को वहां से कोई न कोई सुराग मिल जाएगा.

शिनाख्त के लिए डीएनए सैम्पल भेजा
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संदिग्ध नज़र आ रहा है. नदी में शव मिला है, जिसे दो बड़े पत्थरों से बांधा गया था. शव को जलीय जीव खा चुके हैं, शव पर कोई कपड़ा भी नहीं था जिससे शिनाख्त होती. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

भिंड। भिंड के गोरमी इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो माह से (Retired soldier body found in kwari river) लापता फौजी का शव परिजनों को क्वारी नदी से मिला है. नदी में शव होने की सूचना परिजनों को मुंबई के एक तांत्रिक से मिली थी. पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है, क्योंकि शव विक्षिप्त हालात में मिला है जो दो पत्थरों से बंधा हुआ था. पुलिस ने शिनाख्त के लिए डीएनए सैम्पल भेजा है, इसके अलावा और भी कई परते हैं जिन पर जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह है पूरा मामला
गोरमी क्षेत्र के घिलौआ गांव के रहने वाले बलबीर सिंह रिटायर फौजी थे. उनके परिजनों ने बताया वह 7 दिसंबर को अपनी बाइक से भिंड के अंबेडकर नगर में रहने वाली बहन के घर गए थे. उसके अगले दिन वह ग्वालियर की आर्मी कैंटीन में गए और कार्ड रिन्यू कराया, फिर वापस बहन के घर चले गए. लेकिल उसके बाद वह वापस अपने गांव पहुंचे ही नहीं. उस दिन के बाद उनका फोन भी बंद हो गया. परिजन ने तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला. उसके बाद परिजन गोरमी पुलिस थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस को भी कुछ पता नही चल सका.

मुम्बई के तांत्रिक ने बताया शव का पता
बीते शनिवार की रात लापता बलबीर के मुम्बई में रहने वाले भतीजे सुरेश सिंह का फोन उनके बेटे जितेंद्र के पास आया. उसने बताया कि मुम्बई में रहने वाले सयाने नाम के एक तांत्रिक ने बताया है कि डिड़ी गांव के क्वारी नदी के पुल के नीचे उसके पिता का शव पड़ा हुआ है. इस जानकारी पर परिजन गोरमी पुलिस के पास पहुंचे और जानकारी दी. बताए गई जगह पर खोजबीन शुरू की गई तो देर शाम शव मिल गया.

ये इश्क नहीं आसान: प्रेमिका से मिलने आये युवक को तालिबानी सजा, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

बुआ के परिवार पर शव
रिटायर्ड बेटे ने इस पूरे मामले में अपने बुआ के बेटे पर शक जताया है. उसका कहना है कि पिता बलबीर घर मे पैसे नहीं देते थे वे सारा लेनदेन और जमा पूंजी बुआ के घर रखते थे. उसने कहा बुआ के परिवार की जांच की जाए तो पुलिस को वहां से कोई न कोई सुराग मिल जाएगा.

शिनाख्त के लिए डीएनए सैम्पल भेजा
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संदिग्ध नज़र आ रहा है. नदी में शव मिला है, जिसे दो बड़े पत्थरों से बांधा गया था. शव को जलीय जीव खा चुके हैं, शव पर कोई कपड़ा भी नहीं था जिससे शिनाख्त होती. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.