भिंड। इन दिनों भिंड पुलिस लगातार बदमाशों और अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रही है, इसी के तहत एक के बाद एक कई अपराधियों को जेल में पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है. इसी बीच शुक्रवार को भिंड पुलिस ने एक ₹15000 के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी कर उसे हवालात में पहुंचा दिया, यह मामला करीब 6 साल पुराने मर्डर का है और कनेक्शन 23 साल पहले हुई हत्या से जुड़ा है. इसके अलावा इस कार्रवाई को भिंड की देहात थाना पुलिस साइबर सेल की संयुक्त प्रयासों के तहत अंजाम दिया गया है.
एक के बाद 5 की ली जान: जानकारी के मुताबिक, भिंड शहर के देहात थाना क्षेत्र के अटेर रोड इलाके में 6 साल पहले 20 नवम्बर 2017 को विकास शर्मा नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हुआ कुछ यू था कि विकाश शर्मा ट्रैक्टर से मिट्टी लेकर गढ़पुरा जा रहा था, जैसे ही वह अटेर रोड बालाजी नगर गली के मोड पर पहुंचा, तभी वहां पर घात लगाये बैठे 8 बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या समेत अन्य आपराधिक धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था.
आईजी ने किया था 15 हजार का ईनाम: इस मामले में 7 आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी, लेकिन एक आरोपी वर्षों से फरार चल रहा था. जिस पर चम्बल आईजी ने 15 हजार का इनाम भी घोषित किया था, इस केस में लंबे समय से प्रॉग्रेस ना होने से इसकी जिम्मेदारी साइबर सेल और देहात थाना पुलिस को मिली तो टीम ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया. शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर देहात पुलिस और सायबर सेल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी बदमाश को भिंड शहर के नई गल्ला मण्डी के पास घेराबन्दी कर धर दबोचा.