ETV Bharat / state

Bhind बना बदलापुर: पुरानी रंजिश में फायरिंग, घायल शख्स ने बंदूक छुड़ाकर गोली मारने वाले को मौत के घाट उतारा, गांव में तनाव

भिंड के लहार इलाके में सड़क निर्माण को लेकर पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद जल्द ही खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. गोली मारने वाले शख्स को मौत के घाट उतर दिया. गांव में तनाव का माहौल बन गया है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 3:53 PM IST

murder in bhind
भिंड में हत्या

भिंड। जिले के लहार थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर दो गुट आमने सामने आ गये. दोनों के बीच हुई फायरिंग के चलते दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसमें एक की मौत हो गई और एक को गंभीर हालत में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, इलाके के धोनपुरा गांव में रहने वाले पान सिंह राजपूत और वीरेंद्र परिहार के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी. गुरुवार को गांव में सड़क निर्माण का कार्य हो रहा था. सड़क निर्माण को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए.

गोली मारने वाले की हत्या: दोनों पक्षों के बीच हुई बहस के बाद पान सिंह अपनी बंदूक उठा लाए और फायरिंग कर दी. जिससे गोली वीरेंद्र परिहार के कंधे में लगी. अचानक इस तरह की गई फायरिंग में गोली लगने से घायल वीरेंद्र परिहार आक्रोशित हो गये और पान सिंह से बंदूक छीन कर उसी को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही पान सिंह की मौत हो गई.

घायल को ग्वालियर किया रेफर: घटना के जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची लहार थाना पुलिस घायल वीरेंद्र परिहार और मृतक पान सिंह दोनों को लहार अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने पान सिंह को मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है. वहीं गोली लगने से घायल वीरेंद्र को गम्भीर हालत के चलते ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

गांव में तनाव के हालात, पुलिस बल की तैनाती: गोलीबारी की घटना के बाद धोनपुरा गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. जिसको देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. हालांकि घटना के बाद घायल और मृतक के कोई भी परिजन कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. वहीं ईटीवी भारत की टीम लहार एसडीओपी अवनीश बंसल और डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन कैमरे के सामने आधी अधूरी जानकारी होने का हवाला देकर बोलने से इंकर कर दिया.

भिंड। जिले के लहार थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर दो गुट आमने सामने आ गये. दोनों के बीच हुई फायरिंग के चलते दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसमें एक की मौत हो गई और एक को गंभीर हालत में ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, इलाके के धोनपुरा गांव में रहने वाले पान सिंह राजपूत और वीरेंद्र परिहार के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी. गुरुवार को गांव में सड़क निर्माण का कार्य हो रहा था. सड़क निर्माण को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए.

गोली मारने वाले की हत्या: दोनों पक्षों के बीच हुई बहस के बाद पान सिंह अपनी बंदूक उठा लाए और फायरिंग कर दी. जिससे गोली वीरेंद्र परिहार के कंधे में लगी. अचानक इस तरह की गई फायरिंग में गोली लगने से घायल वीरेंद्र परिहार आक्रोशित हो गये और पान सिंह से बंदूक छीन कर उसी को गोली मार दी. जिससे मौके पर ही पान सिंह की मौत हो गई.

घायल को ग्वालियर किया रेफर: घटना के जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची लहार थाना पुलिस घायल वीरेंद्र परिहार और मृतक पान सिंह दोनों को लहार अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने पान सिंह को मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है. वहीं गोली लगने से घायल वीरेंद्र को गम्भीर हालत के चलते ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

गांव में तनाव के हालात, पुलिस बल की तैनाती: गोलीबारी की घटना के बाद धोनपुरा गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. जिसको देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. हालांकि घटना के बाद घायल और मृतक के कोई भी परिजन कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. वहीं ईटीवी भारत की टीम लहार एसडीओपी अवनीश बंसल और डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन कैमरे के सामने आधी अधूरी जानकारी होने का हवाला देकर बोलने से इंकर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.