ETV Bharat / state

MP: असल विवाद में बदला Facebook comment war, सगे भाइयों ने कुल्हाड़ी से किया हमला

अक्सर लोगों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कॉमेंट वॉर देखने को मिलती है, लेकिन भिंड जिले में तो हद ही पार हो गई. (bhind Facebook comment dispute) यहां मोबाइल के भीतर का विवाद इस तरह से उछला की थाने तक पहुंच गया. कमेंटबाजी करने वाले दोनों युवकों की मारपीट हो गई.(bhind 2 brothers attacked young man) घटना में एक पक्ष ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

Bhind Facebook comment war
भिंड फेसबुक पोस्ट का विवाद
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 10:38 AM IST

भिंड। कमेंट करना तो आम बात है, लेकिन यहां सोशल मीडिया पोस्ट पर कॉमेंट्स करना एक युवक को भारी पड़ गया. मोबाइल एप्लिकेशन के अंदर का विवाद सड़क तक पहुंच गया. (bhind Facebook comment dispute) बात यहीं नहीं थमीं दोनों युवकों ने एक दूसरे की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद एक पक्ष ने लाठी और धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में घायल युवक का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है. एफआईआर के बाद पुलिस दोनों के कमेंट के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है. (bhind 2 brothers attacked young man)

Bhind Facebook comment war,
भिंड फेसबुक पोस्ट का विवाद, युवक पर कुल्हाड़ी से किया हमला

कुल्हाड़ी से हमला: जानकारी के मुताबिक बरोही थाना क्षेत्र के गौना गांव निवासी शिवम और नरोत्तम भदौरिया की फेसबुक पर कॉमेंटबाजी बहस में बदल गई. दोनों एक दूसरे के खिलाफ किसी पोस्ट पर कमेंट कर रहे थे. कमेंट करते-करते बात एक दूसरे को देख लेने तक हो गई. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

सरकारी स्कूल के पास की घटना: सोशल मीडिया पर उपजा विवाद यहीं नही थमा. गुरुवार को शिवम् भदौरिया गौना गांव के सरकारी स्कूल के पास था. इस दौरान नरोत्तम भदौरिया और उसका भाई गौतम आ गए और उसे घेर लिया. दोनों भाइयों ने फेसबुक पर कॉमेंट लिखने को लेकर शिवम के साथ हाथापाई करते हुए लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इससे शिवम घायल हो गया.

फेसबुक पोस्ट को कोर्ट ने आपत्तिजनक माना, 5 कुरान बांटने की शर्त पर मिली जमानत

आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज: घटना के बाद घायल शिवम बरोही थाना पहुंचा और आपबीती बताते हुए पुलिस से शिकायत की. जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपी नरोत्तम और उसके भाई गौतम भदौरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एफआईआर के बाद घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (bhind Facebook comment dispute)

भिंड। कमेंट करना तो आम बात है, लेकिन यहां सोशल मीडिया पोस्ट पर कॉमेंट्स करना एक युवक को भारी पड़ गया. मोबाइल एप्लिकेशन के अंदर का विवाद सड़क तक पहुंच गया. (bhind Facebook comment dispute) बात यहीं नहीं थमीं दोनों युवकों ने एक दूसरे की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद एक पक्ष ने लाठी और धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में घायल युवक का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है. एफआईआर के बाद पुलिस दोनों के कमेंट के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है. (bhind 2 brothers attacked young man)

Bhind Facebook comment war,
भिंड फेसबुक पोस्ट का विवाद, युवक पर कुल्हाड़ी से किया हमला

कुल्हाड़ी से हमला: जानकारी के मुताबिक बरोही थाना क्षेत्र के गौना गांव निवासी शिवम और नरोत्तम भदौरिया की फेसबुक पर कॉमेंटबाजी बहस में बदल गई. दोनों एक दूसरे के खिलाफ किसी पोस्ट पर कमेंट कर रहे थे. कमेंट करते-करते बात एक दूसरे को देख लेने तक हो गई. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

सरकारी स्कूल के पास की घटना: सोशल मीडिया पर उपजा विवाद यहीं नही थमा. गुरुवार को शिवम् भदौरिया गौना गांव के सरकारी स्कूल के पास था. इस दौरान नरोत्तम भदौरिया और उसका भाई गौतम आ गए और उसे घेर लिया. दोनों भाइयों ने फेसबुक पर कॉमेंट लिखने को लेकर शिवम के साथ हाथापाई करते हुए लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इससे शिवम घायल हो गया.

फेसबुक पोस्ट को कोर्ट ने आपत्तिजनक माना, 5 कुरान बांटने की शर्त पर मिली जमानत

आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज: घटना के बाद घायल शिवम बरोही थाना पहुंचा और आपबीती बताते हुए पुलिस से शिकायत की. जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपी नरोत्तम और उसके भाई गौतम भदौरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एफआईआर के बाद घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (bhind Facebook comment dispute)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.