भिंड। पढ़ने लिखने की उम्र में अगर बच्चों पर ध्यान न दिया जाए तो वे गलत राह पर चले जाते हैं. इसी का उदाहरण भिंड जिले के गोहद नगर में देखने को मिला. जहां पुलिस ने दो नाबालिग बहनों को चोरी के आरोप में हिरासत में लिया है, जिन पर एक पीड़ित फरियादी ने शक जाहिर किया था. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
बसों में हो रही थीं चोरी की घटनाएं: गोहद चौराहा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों से बसों में यात्रियों के साथ पर्स चोरी और जेब काटने जैसी वारदातों की घटनाएं सामने आ रही थीं. जिसको लेकर ASP द्वारा इन वारदातों पर लगाम कसने और चोरों तक पहुंचने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद पुलिस लगातार भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सख़्ती से नजर रख रही थी. इसी बीच में चोरी की घटना की शिकार हुई पीड़िता पूजा राजावत नाम की महिला पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची.
ऑटो में जेवरात हुए पार: पीड़ित ने बताया कि वे ग्वालियर के छरेटा गांव से एक ऑटो में बैठ कर गोहद चौराहा के लिए निकली थी. उसके पास ही दो नाबालिग लड़कियां भी बैठी थीं. उसके पर्स में सोने के जेवरात थे, पर्स में एक डब्बी में सोने का मंगलसूत्र, ब्रजबाला, अंगूठी और कान के सोने की बालियां रख कर लायी थी लेकिन जब ऑटो से उतरी तो चेक करने पर जेवरात की डिब्बी गायब थी. पीड़ित महिला ने इसके लिए साथ बैठी दोनों नाबालिग बालिकाओं पर शक जाहिर किया था.
Also Read: संबंधित यह खबरें भी पढ़ें |
न्यायालय ने भेजा बाल सम्प्रेषण ग्रह: पीड़ित से मिली जानकारी के आधार पर तत्काल गोहद चौराहा थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने महिला आरक्षक को उस स्थान पर भेजा, पुलिस ने वहां खड़ी दोनों संदिग्ध नाबालिग बहनों को पकड़ कर उनकी तलाशी ली, उनके पास से चोरी का पूरा सामान बरामद हुआ. जिसके बाद महिला आरक्षक दोनों लड़कियों को थाने लायी और परमिशन लेकर भिंड बाल न्यायालय में पेश कराया. जहां न्यायालय ने उन्हें बाल सम्प्रेषण ग्रह विदिशा भेजने का आदेश दे दिया है.