भिंड। कलेक्टर छोटे सिंह ने राजस्व वसूली में कमी के चलते जिले के सभी वरिष्ठ राजस्व अधिकारियों के साथ ही अपने वेतन पर भी रोक लगा दी है. कलेक्टर का कहना है कि राजस्व की वसूली टार्गेट के मुताबिक नहीं होने के चलते ऐसा किया गया है. यह रोक तब तक जारी रहेगी, जब तक स्थिति संतोषजनक नहीं हो जाती.
कलेक्ट्रेट में हुई राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में निकलकर सामने आया कि राजस्व की वसूली टार्गेट के अनुसार नहीं हुई है. भिण्ड कलेक्टर ने बताया कि इससे पहले भी सभी राजस्व अधिकारियों को समय-समय पर राजस्व वसूली के लिए निर्देशित किया गया था और अभी भी निर्देशित किया है.
इसके साथ ही जिले के सभी राजस्व अधिकारी जिनमें अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और खुद कलेक्टर का वेतन आगामी आदेश तक रोकने के आदेश जारी किए गए हैं.
बता दें कि राज्य शासन ने इस साल भिण्ड जिले के लिए राजस्व वसूली का टार्गेट पांच करोड़ रुपए तय किया था, लेकिन अब तक की समीक्षा में काफी कम वसूली हुई है, इसलिए कलेक्टर ने आगामी माह तक वेतन पर रोक लगाई है.