ETV Bharat / state

Bhind CMO Assaulted:भिंड में टेंडर नही देने पर पार्षद पति ने CMO से की मारपीट,जानें क्या है मामला - bhind cmo assaulted

पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के बाद चुने गए प्रतिनिधियों पर राजनीति और पद का सुरूर देखेंने को मिल रहा है. भिंड के अकोड़ा नगर परिषद में दबंगई दिखाते हुए पार्षद पति ने टेंडर की मांग की, जब सीएमओ ने ऐसा करने से इंकार किया पार्षद पति ने सीएमओ से मारपीट कर दी. पुलिस ने पीड़ित सीएमओ की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. (bhind cmo assaulted) (akoda nagar parisad mp) (bhind parsad husband) (akoda nagar parisad mp)

bhind parsad husband beat up cmo
भिंड अकोड़ा नगर परिषद
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 5:23 PM IST

भिंड। जिले के अकोड़ा पंचायत में भ्रष्टाचार और पार्षद पति की दबंगई का मामला सामने आया है. जहां टेंडर ना देने को लेकर पार्षद के परिजनों ने अकोड़ा नगर परिषद के सीएमओ के साथ मारपीट कर दी. घटना के बाद पीड़ित सीएमओ ऊमरी थाना पहुंचे और मामले की जानकारी देते हुए पार्षद पति समेत दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़ित सीएमओ की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. (bhind cmo assaulted)

भिंड में टेंडर नही देने पर पार्षद पति ने CMO से की मारपीट

अवैध रूप से टेंडर न देने पर पीटा: जानकारी के मुताबिक अकोड़ा नगर पंचायत में पार्षद पूनम भदौरिया के पति द्वारा नगर परिषद सीएमओ प्रदीप ताम्रकर से मारपीट के आरोप लगे हैं. पीड़ित सीएमओ ने ऊमरी पुलिस को बताया है कि पार्षद पति पंकज सिंह भदौरिया और उनका चाचा कल्याण सिंह भदौरिया नगर में एक विकास कार्य के टेंडर की जबरन मांग कर रहे थे. अवैध रूप से टेंडर में हिस्सा मांगने का दबाव बनाया जा रहा था. जब सीएमओ ताम्रकर ने टेंडर देने से साफ मना कर दिया तो पार्षद पति और उनके चाचा ने मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी.

Morena Municipal Corporation Election: जौरा में पार्षद पति की पिटाई कर फाड़े कपड़े, अम्बाह में टेंडर वोट के विरोध में कांग्रेसियों का हंगामा
मामले को लेकर डीएसपी अरविंद शाह ने बताया कि मामले में सीएमओ की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट और गाली गलौज समेत अन्य धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले में विवेचना की जा रही है. (akoda nagar parisad mp) (bhind parsad husband) (akoda nagar parisad mp)

भिंड। जिले के अकोड़ा पंचायत में भ्रष्टाचार और पार्षद पति की दबंगई का मामला सामने आया है. जहां टेंडर ना देने को लेकर पार्षद के परिजनों ने अकोड़ा नगर परिषद के सीएमओ के साथ मारपीट कर दी. घटना के बाद पीड़ित सीएमओ ऊमरी थाना पहुंचे और मामले की जानकारी देते हुए पार्षद पति समेत दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़ित सीएमओ की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. (bhind cmo assaulted)

भिंड में टेंडर नही देने पर पार्षद पति ने CMO से की मारपीट

अवैध रूप से टेंडर न देने पर पीटा: जानकारी के मुताबिक अकोड़ा नगर पंचायत में पार्षद पूनम भदौरिया के पति द्वारा नगर परिषद सीएमओ प्रदीप ताम्रकर से मारपीट के आरोप लगे हैं. पीड़ित सीएमओ ने ऊमरी पुलिस को बताया है कि पार्षद पति पंकज सिंह भदौरिया और उनका चाचा कल्याण सिंह भदौरिया नगर में एक विकास कार्य के टेंडर की जबरन मांग कर रहे थे. अवैध रूप से टेंडर में हिस्सा मांगने का दबाव बनाया जा रहा था. जब सीएमओ ताम्रकर ने टेंडर देने से साफ मना कर दिया तो पार्षद पति और उनके चाचा ने मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी.

Morena Municipal Corporation Election: जौरा में पार्षद पति की पिटाई कर फाड़े कपड़े, अम्बाह में टेंडर वोट के विरोध में कांग्रेसियों का हंगामा
मामले को लेकर डीएसपी अरविंद शाह ने बताया कि मामले में सीएमओ की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट और गाली गलौज समेत अन्य धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले में विवेचना की जा रही है. (akoda nagar parisad mp) (bhind parsad husband) (akoda nagar parisad mp)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.