भिंड। गोरमी थाना अंतर्गत दो दिन पहले हुई मीट व्यापारी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. व्यापारी की हत्या सिर्फ एक तम्बाकू की पुड़िया ना देने की वजह से हुई थी. व्यापारी का कातिल नाबालिग है, जिसने रंगदारी में हत्या को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे जेल भेज दिया है. व्यापारी की हत्या के आरोपी ने टीवी पर क्राइम पेट्रोल देखकर खुद को डॉन समझकर घटना को अंजाम दिया था. (Police Revealed Meat Trader Murder in Bhind)
परिजनों ने किया था चक्काजाम: जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र स्थित अकलौनी गांव के रहने वाले जितेंद्र खटीक, सुनारपुरा तिराहा अकलौनी रोड पर मीट की दुकान चलाते थे. गुरुवार को एक बाइक पर सवार अज्ञात कातिल उन्हें गोली मार कर फरार हो गये. इसके बाद घायल जितेंद्र को सीधे ग्वालियर रेफर कर दिया गया था. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. गुस्साए परिजनों ने हाइवे पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया था. प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए चक्काजाम खत्म करवाया था. (Meat Trader Murder in Bhind)
Businessman Murder Bhind व्यापारी की हत्या से गुस्साए परिजनों ने शव रखकर चार घंटे तक किया चक्काजाम
पुलिस ने मामले का किया खुलासा: पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीट व्यापारी जितेंद्र खटीक की हत्या का खुलासा किया है. एएसपी ने बताया कि अकलौनी के सुनारपुरा तिराहा पर 1 सितंबर को व्यापारी की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस ने विवेचना की तो एक नाबालिग लड़के के बारे में सुराग मिला. जानकारी के अनुसार युवक ने व्यापारी जितेंद्र से तंबाकू की पुड़िया मांगी थी, लेकिन उसने देने से इंकार कर दिया था. जिसपर आरोपी नाबालिग ने कट्टे से फायर करते हुए व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया. नाबालिग आरोपी क्रिमिनल टीवी सीरियल से प्रभावित था. वह ऐसे सीरियल देखकर खुद को डॉन समझने लगा था, इसी रंगदारी में उसने इस घटना को अंजाम दिया. (Bhind Businessman Murder)