ETV Bharat / state

श्रद्धा हत्याकांड पर बागेश्वर सरकार का बयान, बोले- किसी हिंदू ने किया होता ऐसा तो देश में दंगे हो जाते - Dhirendra Shastri statement

श्रद्धा मर्डर केस अब सामुदायिक रूप लेता नजर आ रहा है. भिंड जिले के दंदरौआ धाम (Bhind Dandraua Dham) में कथा वाचन कर रहे बागेश्वर सरकार के धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. (Bhind Bageshwar Dham Sarkar Statement) उन्होंने व्यंग कसते हुए कहा कि, मैं हमेशा कहता हूं कि, अक्सर उन लोगों की ट्रेन निकल जाया करती है. जिनके घर रेलवे स्टेशन के नजदीक होते हैं.

bhind Bageshwar Dham Sarkar Statement
श्रद्धा हत्याकांड पर बागेश्वर सरकार का बयान
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 4:49 PM IST

भिंड। श्रद्धा हत्याकांड का मामला अब सामुदायिक रंग ले रहा है. भिंड के दंदरौआ धाम (Bhind Dandraua Dham) में हनुमान कथा वाचन कर रहे बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. (Bhind Bageshwar Dham Sarkar Statement) उन्होंने श्रद्धा मर्डर केस को लेकर कहा कि, अगर किसी हिंदू ने यह कृत्य किया होता तो अब तक देश में दंगा हो जाता.

भिंड में उठा श्रद्धा हत्याकांड का मामला

हम लोग स्वयं जागरूक नहीं: बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसे धर्म से जोड़ते हुए कहा है कि, हम लोग स्वयं जागरूक नहीं हैं. हिंदुओं में स्वयं में एकता नहीं है.अगर यही कृत्य कोई हिंदू करता तो अभी तक देश में दंगे की स्थिति हो जाती. अब तक सरकार बदल जाती. उलटफेर हो जाता. अमानवीय कृत्य घोषित हो जाता. इसमें हमारी और आपकी कमी है कि हम एकजुट नहीं है.

Bhind Dandraua Dham: बागेश्वर सरकार की कथा सुनने पहुंचे मंत्री के भतीजे की बदसलूकी, DSP को फटकारा [Video]

हमारी सबसे बड़ी कमी: ये हमारी कमी है कि हमें जागरूक नहीं है. हमारी सबसे बड़ी कमी है कि, हम दूसरों को कमजोर और खुद को बड़ा समझ रहे हैं. बल्कि दूसरे धर्म के लोग खुद को लगातार मजबूत कर रहे हैं. सनातन संस्कृति भारत की बेटियों पर, भारत के संतों पर, हमारे भारत की अस्मिता पर लगातार षड़यंत्र रच रहे हैं, और हम लोग सो रहे हैं.सनातन धर्म को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

भिंड। श्रद्धा हत्याकांड का मामला अब सामुदायिक रंग ले रहा है. भिंड के दंदरौआ धाम (Bhind Dandraua Dham) में हनुमान कथा वाचन कर रहे बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. (Bhind Bageshwar Dham Sarkar Statement) उन्होंने श्रद्धा मर्डर केस को लेकर कहा कि, अगर किसी हिंदू ने यह कृत्य किया होता तो अब तक देश में दंगा हो जाता.

भिंड में उठा श्रद्धा हत्याकांड का मामला

हम लोग स्वयं जागरूक नहीं: बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसे धर्म से जोड़ते हुए कहा है कि, हम लोग स्वयं जागरूक नहीं हैं. हिंदुओं में स्वयं में एकता नहीं है.अगर यही कृत्य कोई हिंदू करता तो अभी तक देश में दंगे की स्थिति हो जाती. अब तक सरकार बदल जाती. उलटफेर हो जाता. अमानवीय कृत्य घोषित हो जाता. इसमें हमारी और आपकी कमी है कि हम एकजुट नहीं है.

Bhind Dandraua Dham: बागेश्वर सरकार की कथा सुनने पहुंचे मंत्री के भतीजे की बदसलूकी, DSP को फटकारा [Video]

हमारी सबसे बड़ी कमी: ये हमारी कमी है कि हमें जागरूक नहीं है. हमारी सबसे बड़ी कमी है कि, हम दूसरों को कमजोर और खुद को बड़ा समझ रहे हैं. बल्कि दूसरे धर्म के लोग खुद को लगातार मजबूत कर रहे हैं. सनातन संस्कृति भारत की बेटियों पर, भारत के संतों पर, हमारे भारत की अस्मिता पर लगातार षड़यंत्र रच रहे हैं, और हम लोग सो रहे हैं.सनातन धर्म को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

Last Updated : Nov 18, 2022, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.