ETV Bharat / state

रेत के अवैध कारोबार को रोकने घर से सफ़ाई शुरू, जहां मिला अवैध खनन वहां के एसपी ने थाना प्रभारियों को किया लाइन अटैच - Bhind action against illegal sand mining

भिंड में रेत के अवैध कारोबार को रोकने घर से सफ़ाई शुरू जा चुकी है, इसी के तहत जिन क्षेत्रों में अवैध खनन मिला, एसपी को वहां के थाना प्रभारियों को लाइन अटैच किया गया.

illegal mining in Sindh river
भिंड अवैध रेत खनन
author img

By

Published : May 22, 2023, 8:12 AM IST

भिंड। मध्यप्रदेश में खनिज संपदा की चोरी कोई नई बात नहीं है. नदियों से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन यहाँ की एक बड़ी समस्या है, जिसे लाख कोशिशों के बावजूद सरकार खत्म करने में नाकाम रही है. प्रदेश के चम्बल अंचल में रेत मड़ियाओं को सबसे अधिक बोलबाला है, ऐसे जब इस क्षेत्र में पुलिस के होते हुए भी खुले आम रेत का अवैध खनन और परिवहन हो रहा हो तो पुलिस विभाग की किरकिरी होना लाज़मी है . इन्ही परिस्थितियों के चलते भिंड जिले में एसपी ने दो थाना प्रभारियों को लाइन अटैच कर दिया है.

two policeman line attach in bhind
एसपी ने थाना प्रभारियों को किया लाइन अटैच

नदी का सीना छलनी करने में जुटे माफिया: अंचल के भिंड जिले में सिंध नदी जिन क्षेत्रों से गुज़री है, वहाँ रेत माफिया इस कदर हावी है कि मशीनों के जरिए नदी का सीना छलनी कर रेत निकालने में जुटे हैं. रेत के अवैध कारोबार से हो रहे राजस्व के नुक़सान को लेकर चिंतित सरकार और आला अधिकारियों की समय पर फटकार के चलते हाल ही में भिंड की कमान सँभालने वाले एसपी मनीष खत्री ख़ुद मैदान में उतर चुके है. हाल ही में उन्होंने रेतीले थाने यानी अमायन और ऊमरी क्षेत्र में दल बल के साथ रेत खदानों का जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान मिला था अवैध खनन और परिवहन: अपने निरीक्षण के दौरान एसपी ने नयागांव थाना क्षेत्र में सिंध नदी किनारे टेहनगुर ओर खोंजरा गांव पर अवैध रूप से बिना रॉयल्टी के रेत परिवहन करते 2 ट्रैक्टर-ट्राली पकड़े, जिनके चालकों पर चोरी का मामला दर्ज कर हवालात पहुंचा दिया गया. साथ ही नदी के किनारे बड़ी तादाद में रेत का डम्पर भी जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया है. टीम आगे बड़ी तो वही नदी किनारे मिली एक पनडुब्बी को भी आग के हवाले कर नष्ट किया गया, इसके बाद उमरी थाना इलाके में दौरा करते हुए पुलिस ने खैरा श्यामपुरा गांव में चार सौ घन मीटर रेत जब्त किया गया.

  1. सिंगरौली में रेत माफियाओं की दबंगई, ट्रैक्टर पर लटके SI को कई किलोमीटर तक घसीटा
  2. महिला सरपंच ने दिया बहादुरी का परिचय, रेत का अवैध परिवहन कर रहे 17 डंपरों को रोका
  3. शिवपुरी में अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, माफिया मौके से फरार

रेत के खेल में शामिल होने का संदेह में थाना प्रभारी लाइन अटैच: भिंड एसपी द्वारा रेत के अवैध खनन और परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देशों की बावजूद भी रोन और नयागांव थाना इलाके में मिली अवैध रेत खनन और रेत माफिया एक्टिविटी को देखते हुए इन दोनों क्षेत्रों के थाना प्रभारियों पर गाज गिरी है. रविवार को एसपी मनीष खत्री ने नया गाxव थाना प्रभारी कमलाकांत दुबे और ऊमरी थाना प्रभारी मनोज राजपूत को इन गतिविधियों के सम्बंध में संदेहास्पद मानते हुए तत्काल प्रभाव से भिंड पुलिस लाइन अटैच करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

भिंड। मध्यप्रदेश में खनिज संपदा की चोरी कोई नई बात नहीं है. नदियों से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन यहाँ की एक बड़ी समस्या है, जिसे लाख कोशिशों के बावजूद सरकार खत्म करने में नाकाम रही है. प्रदेश के चम्बल अंचल में रेत मड़ियाओं को सबसे अधिक बोलबाला है, ऐसे जब इस क्षेत्र में पुलिस के होते हुए भी खुले आम रेत का अवैध खनन और परिवहन हो रहा हो तो पुलिस विभाग की किरकिरी होना लाज़मी है . इन्ही परिस्थितियों के चलते भिंड जिले में एसपी ने दो थाना प्रभारियों को लाइन अटैच कर दिया है.

two policeman line attach in bhind
एसपी ने थाना प्रभारियों को किया लाइन अटैच

नदी का सीना छलनी करने में जुटे माफिया: अंचल के भिंड जिले में सिंध नदी जिन क्षेत्रों से गुज़री है, वहाँ रेत माफिया इस कदर हावी है कि मशीनों के जरिए नदी का सीना छलनी कर रेत निकालने में जुटे हैं. रेत के अवैध कारोबार से हो रहे राजस्व के नुक़सान को लेकर चिंतित सरकार और आला अधिकारियों की समय पर फटकार के चलते हाल ही में भिंड की कमान सँभालने वाले एसपी मनीष खत्री ख़ुद मैदान में उतर चुके है. हाल ही में उन्होंने रेतीले थाने यानी अमायन और ऊमरी क्षेत्र में दल बल के साथ रेत खदानों का जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान मिला था अवैध खनन और परिवहन: अपने निरीक्षण के दौरान एसपी ने नयागांव थाना क्षेत्र में सिंध नदी किनारे टेहनगुर ओर खोंजरा गांव पर अवैध रूप से बिना रॉयल्टी के रेत परिवहन करते 2 ट्रैक्टर-ट्राली पकड़े, जिनके चालकों पर चोरी का मामला दर्ज कर हवालात पहुंचा दिया गया. साथ ही नदी के किनारे बड़ी तादाद में रेत का डम्पर भी जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया है. टीम आगे बड़ी तो वही नदी किनारे मिली एक पनडुब्बी को भी आग के हवाले कर नष्ट किया गया, इसके बाद उमरी थाना इलाके में दौरा करते हुए पुलिस ने खैरा श्यामपुरा गांव में चार सौ घन मीटर रेत जब्त किया गया.

  1. सिंगरौली में रेत माफियाओं की दबंगई, ट्रैक्टर पर लटके SI को कई किलोमीटर तक घसीटा
  2. महिला सरपंच ने दिया बहादुरी का परिचय, रेत का अवैध परिवहन कर रहे 17 डंपरों को रोका
  3. शिवपुरी में अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, माफिया मौके से फरार

रेत के खेल में शामिल होने का संदेह में थाना प्रभारी लाइन अटैच: भिंड एसपी द्वारा रेत के अवैध खनन और परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देशों की बावजूद भी रोन और नयागांव थाना इलाके में मिली अवैध रेत खनन और रेत माफिया एक्टिविटी को देखते हुए इन दोनों क्षेत्रों के थाना प्रभारियों पर गाज गिरी है. रविवार को एसपी मनीष खत्री ने नया गाxव थाना प्रभारी कमलाकांत दुबे और ऊमरी थाना प्रभारी मनोज राजपूत को इन गतिविधियों के सम्बंध में संदेहास्पद मानते हुए तत्काल प्रभाव से भिंड पुलिस लाइन अटैच करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.