भिंड। भिंड जिले में शायद ही ऐसा कोई दिन गुज़रता है, जब किसी पुलिस थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट ना लिखाई जाती हो. जिले में बढ़ते बाइक चोरी के मामलों को लेकर पुलिस सक्रिय है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए भिंड एसपी मनीष खत्री ने बताया कि लम्बे समय से भिंड में बाइक चोरी की वारदातों की शिकायत आती रही हैं. हाल ही में 7 जून को मेहगांव अनुभाग के गोरमी थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि इलाके के कचनाव रोड पर एक व्यक्ति बाइक पर सवार है और वह बाइक एक दिन पहले यानी 6 जून को चोरी हुई थी. इस सूचना के आधार पर गोरमी पुलिस अलर्ट हुई और रास्ते में घेराबंदी कर उसे रोक लिया.
पूछताछ में साथियों के ठिकानों का खुलासा : पुलिस ने जब उस बाइक पर सवार व्यक्ति से पूछताछ की और बाइक की डिटेल निकली तो वह चोरी की पायी गई. जिस पर पुलिस ने तुरंत बाइक जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम अजय नरवरिया बताया. जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने अपने अन्य 5 साथियों की भी जानकारी दी. साथ ही बताया कि उन लोगों के साथ मिलकर वह बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. उसने अन्य आरोपियों के घरों में चोरी की बाइकें होने की बात भी बतायी. इस जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने सबसे पहले आरोपी के साथी राहुल सखवार के घर दबिश दी. दूसरे आरोपी को भी हिरासत में लेकर उसके घर से 3 चोरी की बाइक बरामद की.
ये खबरें भी पढ़ें... |
6 चोरों के घर मिली चोरी की 19 बाइक : दोनों आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कन्हैया कुशवाहा, फिरोज, हुसैन और रिंकु के घर भी दबिश दी. हालांकि ये चारों आरोपी पुलिस के शिकंजे से फरार होने में सफल रहे लेकिन इनमें आरोपी चोर कन्हैया के घर से 4 बाइक, फिरोज के घर 3, हुसैन के घर से 4 और रिंकु के घर से चोरी की 4 बाइक बरामद की है. इस तरह से पुलिस ने एक प्रयास में दो अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य की गिरफ्तारी के साथ 19 बाइक बरामद कर ली हैं. इन चोरी की बाइक में 3 बाइक भिंड जिले की हैं. 4 बाइक ग्वालियर की हैं और 2 मुरैना की हैं. इनके अलावा अन्य गाड़ियाँ उत्तर प्रदेश के जालौन और इटावा समेत अन्य जिलों से चोरी कर लायी गई हैं जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है.