Bank Holidays August: सैलरी हो, पैसा खाते में जमा करना हो, जरूरत के समय रुपये बैंक अकाउंट से निकालने हो तो समय-समय पर बैंक जाना ही पड़ता है, लेकिन आप ऐसे समय पर बैंक पहुंचे और वह बंद मिले, तो काफी परेशानी होती है. अगस्त के महीने में तो आधा महीना बैंक की छुट्टियों में गुजरेगा. ऐसे में आपका प्लान भी बैंक जाने का था तो, पहले जान लें कि किन दोनों में बैंक नहीं खुलने वाले. जिससे आप अपनी बैंक ब्रांच यात्रा सही समय पर कर सकें और होने वाली असुविधाओं से बच सकें. चूंकि अगस्त के महीने में रक्षाबंधन का त्यौहार, स्वतंत्रता दिवस के अलावा अलग-अलग राज्यों में बैंक के अपने हॉलिडे हैं, जिनकी पूरी लिस्ट यहां उपलब्ध है.
इन तारीखों पर रहेगी बैंक की छुट्टी
- 6 अगस्त 2023 - अगस्त का पहला रविवार (साप्ताहिक)
- 8 अगस्त 2023 - सिक्किम में मनाया जाने वाला प्राचीन त्योहार ‘तेंदोंग लो रम फात’ (गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे)
- 12 अगस्त 2023 - महीने का दूसरा शनिवार
- 13 अगस्त 2023 - महीने का दूसरा रविवार
- 15 अगस्त 2023 - स्वतंत्रता दिवस (अवकाश)
- 16 अगस्त 2023 - पारसी नव वर्ष (शहंशाही) पारसी नव वर्ष के मौक़े पर बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक हॉलिडे
- 18 अगस्त 2023 - श्रीमंत शंकरदेव की तिथि (श्रीमंत शंकरदेव की तिथि पर गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी)
- 20 अगस्त 2023 - महीने का तीसरा रविवार (साप्ताहिक)
- 26 अगस्त 2023 - महीने का चौथा शनिवार
- 27 अगस्त 2023 - महीने का चौथा रविवार (साप्ताहिक)
- 28 अगस्त 2023 - पहला ओणम, पहले ओणम के मौक़े पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक हॉलिडे
- 29 अगस्त 2023 - थिरुवोनम (ओणम के दूसरे दिन थिरुवोनम मनाने के लिए कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक हॉलिडे)
- 30 अगस्त 2023 - रक्षा बंधन, त्योहार के कारण जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे
- 31 अगस्त 2023- रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लबसोल (रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लबसोल के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे
Disclaimer: छुट्टियों की जानकारी रिजर्व बैंक द्वारा बैंक अवकाश लिस्ट के आधार पर है.