भिंड। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 96वीं जयंती पर जगह जगह कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. भिंड के गोहद में आज 25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई. इस मौके पर पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य बीजेपी कार्यकर्ताओ के साथ गोलंबर तिराहा स्थित अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर पहुंचे. जहां उन्होंने उनकी मूर्ती पर माल्यार्पण कर लोगों को बधाइयां दी. नगर मंडल अध्यक्ष विवेक जैन ने बताया कि इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों एवं वहां उपस्थित सभी लोगों को पार्टी पदाधिकारियों द्वारा फल बांटे गए.
अटल बिहारी की तांबे-कांसे की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, सुशासन दिवस पर तोहफा
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर गरीब, असहाय एवं मरीजों को खाद्य सामग्री का वितरण किया. पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के अस्पताल पहुंचकर सभी को जयंती की शुभकामनाएं दी.