भिंड। शहर के वार्ड 39 में श्रीराम नगर इलाके में हुई 11 वर्षीय बच्चे की हत्या के बाद आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. अब मासूम आर्यन के हत्यारे स्कूल संचालक को सबक सिखाने के लिए उस स्कूल में मामा का बुलडोजर (mama bulldozer) चलने की तैयारी में है. मामले को लेकर आरकेडी सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल पर प्रशासन ने एक नोटिस भी चस्पा (pasted notice) किया है.
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को कर लिया था गिरफ्तारः भिंड शहर के रेलवे स्टेशन के पास बनी कॉलोनी में 8 नवंबर को 11 वर्षीय आर्यन शर्मा का शव एक बोरी में बंधा हुआ RKD School के ठीक बगल वाले खाली प्लाट में मिला था. मासूम की बेरहमी से गला दबाकर हत्या (brutal strangulation) कर दी गयी थी. इस घटना ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही इस हत्या की गुत्थी सुलझाकर आरोपी और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी कर ली थी.
Bhind Crime News: मंगलवार को गायब हुआ था मासूम आर्यन, बुधवार सुबह बोरी में बंधा मिला शव
कांग्रेस नेता का रिश्तेदार है हत्याराः इस प्रकरण में चौंकाने वाली बात तो यह थी कि इस हत्या का मास्टरमाइंड (mastermind behind the murder) और हत्यारा कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस नेता मनोज दैपुरिया और आरएलडी नर्सिंग कॉलेज के संचालक अनुराग दैपुरिया का ही रिश्तेदार पवन दैपुरिया था, जो RKD School स्कूल का संचालक है. जिसने अपने 2 सालों और तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.
नगर पालिका ने नोटिस चस्पा कर मांगे दस्तावेजः पुलिस द्वारा आरोपी और उसके साथियों की arrest के बाद उन्हें जेल में भेज दिया गया है. वहीं अब प्रशासन इस हत्यारे के स्कूल को नेस्तनाबूत करने का प्लान बना चुका है. जिस स्कूल में आर्यन का murder हुआ उसी स्कूल पर नगर पालिका प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर दिया गया है. जिसमें स्कूल बिल्डिंग को अवैध निर्माण मानते हुए भवन निर्माण की अनुमति, डायवर्शन, स्कूल की जमीन की रजिस्ट्री और नामांतरण के दस्तावेज मांगे गए हैं. जिन्हें उपलब्ध कराने के लिए स्कूल संचालक को 24 घंटे का समय भी दिया गया है. साथ ही नोटिस के जरिये तय समय सीमा में दस्तावेज उपलब्ध न कराये जाने पर अवैध निर्माण को अतिक्रमण मानते हुए हटाये जाने की चेतावनी भी दी गयी है. (administration pasted notice)
कभी भी चल सकता है बुलडोजरः शहर भर के लोग मासूम आर्यन की हत्या से स्तब्ध हैं और आरोपी को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. ज्यादातर लोग इस स्कूल और नोटिस चस्पा होने के बाद इसके जल्द टूटने की कामना भी कर रहे है. प्रशासन ने भी नोटिस चस्पा कर जल्द बुलडोजर चलाये जाने के संकेत दे दिए हैं. ऐसा में माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार की छुट्टी होने से जो काम रह गया तो सोमवार नगर पालिका द्वारा स्कूल भवन तोड़ा जा सकता है. (bulldozer can run on school building anytime)