भिंड। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर नगर निगम, पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से पूरे प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है. जिले में भी सक्रिय हो रहे माफिया पर रोकथाम और त्वरित कार्रवाई के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त एंटी माफिया सेल का गठन किया है.
अब माफियाओं की खैर नहीं, तैयार हो रही लिस्ट ये एंटी माफिया सेल जिले में पनप रहे और सक्रिय मिलावट माफिया, रेत माफिया, भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करेगा. इस बात की जानकारी देते हुए भिंड एसपी ने बताया कि शहर में सभी विभागों से जानकारी जुटाई जा रही है. माफियाओं की लिस्ट तैयार की जा रही है, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके. साथ ही हर 15 दिन में कार्रवाईयों के संबंध में रिपोर्ट भी उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी.
बता दें कि एंटी माफिया सेल में सभी विभागों के अधिकारी शामिल किए गए हैं साथ ही एसडीएम और एडिशनल एसपी को नोडल अधिकारी बनाया गया है.