भिंड। शहर के वार्ड क्रमांक चार के निवासियों ने नगरपालिका का घेराव कर जमकर हंगामा किया. यहां महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए नगर पालिका परिसर में ताला भी जड़ दिया. लोगों का कहना है कि कई सालों से वार्ड में गंदा पानी भरा हुआ है. लेकिन आज तक नगर पालिका उसे व्यवस्थित नहीं कर पाई है. जिसकी वजह से वार्डवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मामले में नगर पालिका उपाध्यक्ष का कहना है कि वहां नाला तोड़ने का प्रस्ताव पारित हो चुका है और जल्द ही समस्याएं दूर हो जाएंगे.
बताया जा रहा है कि भिंड का वार्ड 4 कई सालों से नगर पालिका की अनदेखी का शिकार बना हुआ है. खुले नाले की वजह से पूरे वार्ड में जगह-जगह गंदे पानी से जलभराव की स्थिति रहती है. पानी भरे रहने से लोगों का निकलना तक दूभर हो गया है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार नगर पालिका प्रशासन को स्थिति से अवगत भी कराया है. लेकिन कई बार शिकायत करने के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो आक्रोशित वार्डवासी नगर पालिका का घेराव करने पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. नगरपालिका परिसर में ताला भी जड़ दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे नगर पालिका उपाध्यक्ष राम नरेश शर्मा ने लोगों से बात की और जल्द समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया है.
नगर पालिका उपाध्यक्ष ने बताया कि परिषद की पिछली मीटिंग के दौरान ही वार्ड चार में बने नाले को तोड़कर और रोड बनाकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का प्रस्ताव पारित हो चुका है. जल्द ही काम शुरू हो जाएगा, जिससे लोगों की परेशानियां भी खत्म हो जाएंगी.