भिंड। जिला अस्पताल के सामने हाल ही में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत करीब 3 लाख रुपए की लागत से नवीन चौक का निर्माण कराया गया था. जिसे सोमवार सुबह शहर में घुसे एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में था, जो शहर में ट्रक लेकर घुस आया था.
हादसे के वक्त अस्पताल के बाहर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी डायल हंड्रेड को दी. सूचना पर पहुंची चार्ली टीम और ट्रैफिक पुलिस प्रभारी ने आरोपी को पकड़ लिया और ट्रक जब्त कर कोतवाली में खड़ा कर दिया हैं.