भिंड। जिले में आखिरकार कोरोना ने दस्तक दे दी है. गुरुवार को भेजे गए 21 सैंपल में से भिंड में पहला कोरोना मरीज मिला है. बताया जा रहा है कि युवक 6 मई को दिल्ली से भिंड आया था और स्क्रीनिंग के दौरान उसका सैंपल लिया गया था. पहला मरीज मिलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
सीएमएचओ डॉक्टर अजीत मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि गुरुवार को भेजे गए 21 सैंपल में से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसे तुरंत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है. साथ ही सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज में किसी तरह के लक्षण नहीं पाए गए हैं. मौका निवासी युवक 6 मई को दिल्ली से आगरा होते हुए भिंड आया था, जहां जाने से पहले जांच के लिए जिला अस्पताल आया था. जहां हॉटस्पॉट से आने के कारण उसकी स्क्रीनिंग कराई गई थी और उसका सैंपल लिया गया था.
जहां शुक्रवार को उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. सीएमएचओ की पुष्टि के साथ ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सकते में हैं और अब मरीज से संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिंग भी शुरू कर दी गई है.