भिंड। लहार से भाजपा नेता रहे अमरीश शर्मा उर्फ गुड्डू की घर वापसी हो गई है. वे 2018 के विधानसभा चुनाव के समय भाजपा से बगावत कर बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बन लहार से ही चुनाव लड़े थे. लेकिन विधानसभा तक नहीं पहुंच पाए. BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने भोपाल में उन्होंने फिर से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. जानकारी के मुताबिक साल 2003 में गुड्डू शर्मा BJP के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में उभर कर सामने आए थे. इस दौरान उन्हें 2003 के विधानसभा चुनाव में BJP की ओर से लहार का प्रत्याशी भी बनाया गया था लेकिन गोविंद सिंह के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
लगातार क्षेत्र में BJP के लिए सक्रिय रहे नेता अमरीश शर्मा को 2008 और 2013 के चुनाव में मौका नहीं दिया गया. लेकिन जब 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनका पत्ता काटा तो वह BJP का दामन छोड़ बसपा के हाथी पर सवार हो गए और बसपा प्रत्याशी बनकर चुनाव भी लड़ा लेकिन उन्हें गोविंद सिंह से हार का सामना करना पड़ा.
कांग्रेस शासित राज्यों में कितनों को मिल रही है 'Subsidy'- ऊर्जा मंत्री
वीडी शर्मा ने दिलायी सदस्यता
पिछले कुछ दिनों से लगातार वह BJP नेताओं के संपर्क में थे. जिसके बाद आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष BD शर्मा ने उन्हें BJP की सदस्यता ग्रहण कराई. लहार इलाके में BJP का कोई मजबूत नेता न होने से पार्टी की स्थिति में सुधार और क्षेत्र में BJP का दबदबा बनाने की उम्मीद भी उन्होंने अमरीश शर्मा से लगायी है.
पार्टी छोड़ने पर मांगी माफी
सदस्यता ग्रहण करने के बाद अमरीश शर्मा ने कहा कि लगातार दो बाहर पार्टी द्वारा टिकट न मिलने से वे निराश हो गए थे और भावनाओं में बहकर उन्होंने भाजपा का साथ छोड़ दिया था लेकिन उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया है और अब वे वापस BJP के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे.