भिंड। बबेड़ी गांव में एक खेत में वायुसेना का मिराज विमान हादसे का शिकार हो गया, इस हादसे में पायलट बाल-बाल बच गया. पायलट को मामूली चोटें आई हैं. भिंड जिला मुख्यालय से करीब 6 किमी दूर बबेड़ी गांव में बाजरे के खेत में भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 एयरक्राफ्ट क्रैश होकर गिर गया.
इस विमान को ट्रेनी पायलट अभिलाष उड़ा रहे थे. हादसे में पायलट अभिलाष सुरक्षित हैं क्योंकि समय रहते वह एयरक्राफ्ट से पैराशूट के जरिए कूद गए थे. उनको पैराशूट से लैंड करते हुए स्थानीय लोगों ने देखा था. जिसका वीडियो भी लोगों ने बनाया है. वीडियो में काफी ऊंचाई से पायलट को लैंड करते देखा गया है.
हादसे की पुष्टि खुद भारतीय वायुसेना ने ट्वीट करके किया है, हादसे के बाद चारों तरफ मलबा बिखरा था, पुलिस प्रशासन और वायुसेना के साथ ही फायर ब्रिगेड के दस्ते ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया और पायलट को फौरन अस्पताल पहुंचाया.