ETV Bharat / state

अदा शर्मा ने ऐसी अदा से निकाला कचराः फैंस बोले- वाह! क्या स्वैग है - अदा शर्मा

कचरे के साथ अदा शर्मा की अदाएं देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया है, जिसमें वो कचरा उठाये रैंप वॉक कर रही है. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Adah Sharma dustbin Video
अदा शर्मा ने ऐसी अदा से निकाला कचरा
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 8:20 PM IST

भोपाल। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके फोटोज और रील को फैंस भी काफी पसंद करते हैं. अब वैलेंटाइन डे पर अदा की इंस्टाग्राम रील सुर्खियों में है. इस वीडियो में मुंबई की सड़को से कचरा उठाते हुए अदा का स्वैग नजर आ रहा है. कूड़ा उठाए अदा शर्मा रैंप वॉक करती नजर आ रही है. ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है.

अदा शर्मा का लेटेस्ट वीडियो

दिखा अदा शर्मा का स्वैग
वायरल हो रहे इस वीडियो में अभिनेत्री अदा ब्लैक शार्ट मिनी ड्रेस और लॉन्ग बूट्स पहने नजर आ रही है. उनके हाथों में कचरे का प्लास्टिक है. वो स्टाइल से कचरा वाला बैग लेकर ट्रैश बैग में फेंकने जाती दिख रही है. इस दौरान बालों को लहराते हुए अदा का ये स्वैग देखते बन रहा है. वीडियो में वो इस कूड़े को अपने बॉयफ्रेंड से कंपेयर करती भी दिख रही हैं. वीडियो में डस्टबिन से चिपक-चिपक कर एक्ट्रेस अपनी अदाएं फ्लांट कर रही हैं.

VIDEO: घोड़ी पर चढ़कर खंडवा की मॉडर्न दुल्हनिया ने खूब किया डांस, दूल्हा भी हैरान

'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल'
विद्युत जामवाल के साथ फिल्म कमांडो में नजर आईं अदा शर्मा का ये वीडियो कुछ लोगों को काफी फनी लग रहा है, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो उनके इस वीडियो पर मीम्स बनाकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक्ट्रेस अदा को अपने अतरंगी स्टाइल के चलते अक्सर ट्रोल्स का सामना करना पड़ जाता है. सड़क पर कूड़ा उठाए, कूड़े को गले से लगाए अदा शर्मा काफी फनी लग रही हैं. कुछ फैन्स बोले गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल.

(Adah Sharma Dutbin Reel)

भोपाल। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके फोटोज और रील को फैंस भी काफी पसंद करते हैं. अब वैलेंटाइन डे पर अदा की इंस्टाग्राम रील सुर्खियों में है. इस वीडियो में मुंबई की सड़को से कचरा उठाते हुए अदा का स्वैग नजर आ रहा है. कूड़ा उठाए अदा शर्मा रैंप वॉक करती नजर आ रही है. ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है.

अदा शर्मा का लेटेस्ट वीडियो

दिखा अदा शर्मा का स्वैग
वायरल हो रहे इस वीडियो में अभिनेत्री अदा ब्लैक शार्ट मिनी ड्रेस और लॉन्ग बूट्स पहने नजर आ रही है. उनके हाथों में कचरे का प्लास्टिक है. वो स्टाइल से कचरा वाला बैग लेकर ट्रैश बैग में फेंकने जाती दिख रही है. इस दौरान बालों को लहराते हुए अदा का ये स्वैग देखते बन रहा है. वीडियो में वो इस कूड़े को अपने बॉयफ्रेंड से कंपेयर करती भी दिख रही हैं. वीडियो में डस्टबिन से चिपक-चिपक कर एक्ट्रेस अपनी अदाएं फ्लांट कर रही हैं.

VIDEO: घोड़ी पर चढ़कर खंडवा की मॉडर्न दुल्हनिया ने खूब किया डांस, दूल्हा भी हैरान

'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल'
विद्युत जामवाल के साथ फिल्म कमांडो में नजर आईं अदा शर्मा का ये वीडियो कुछ लोगों को काफी फनी लग रहा है, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो उनके इस वीडियो पर मीम्स बनाकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक्ट्रेस अदा को अपने अतरंगी स्टाइल के चलते अक्सर ट्रोल्स का सामना करना पड़ जाता है. सड़क पर कूड़ा उठाए, कूड़े को गले से लगाए अदा शर्मा काफी फनी लग रही हैं. कुछ फैन्स बोले गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल.

(Adah Sharma Dutbin Reel)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.