भिंड। जिले के अमायन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंध नदी पर लगातार अवैध उत्खनन चल रहा है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए मेहगांव थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पनडुब्बी मशीन को मौके पर नष्ट कर दिया.
सिंध नदी पर रेत का अवैध उत्खनन
दरअसल, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को सिंध नदी के किनारे अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर एसडीओपी राजेश राठौर को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया, जिस पर पुलिस, माइनिंग और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान अवैध उत्खनन करते हुए एक पनडुब्बी मशीन को नष्ट कर दिया गया. हालांकि मशीन का संचालन कर रहा माफिया फरार हो गया.
6 लाख रुपए का अवैध रेत जब्त
अमायन थाना पुलिस ने मौके पर पनडुब्बी को जलाकर नष्ट कर दिया. साथ ही बरेठी खुर्द के रास्ते में टीम को 4 जगहों पर भारी मात्रा में रेत का डम्प मिला, जो करीब 650 घन मीटर आंका गया है. इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए में बताई जा रही है.
बता दें कि, जिले भर में लगातार कार्रवाई के बाद भी रेत माफिया के हौंसले बुलंद होते जा रहे है. नदियों में मशीनों द्वारा खनन पर रोक के बावजूद भी सिंध नदी पर माफिया रेत का लगातार अवैध उत्खनन कर रहे हैं.