भिंड। जिले के लहार से दो अलग-अलग जगह से रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है. जहां एक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है, वहीं दूसरी घटना में तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर में दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इनका इलाज जारी है.
पहली घटना लहार भिंड रोड पर मिहोना के पास की है जहां तेज गति से आ रहे दो वाहन आमने-सामने टकरा गए. इस भीषण टक्कर में वाहन पलट गया जिसके चलते उसमें बैठे लोग घायल हो गए, जिसमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं घटना की जानकारी 108 को दी गई जिसने तत्परता दिखाते हुए हुए सभी घायलों को लहार के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक तेज सिंह पुत्र जेकरन सिंह निवासी सिहारी थाना माधोगढ़ अपनी रिश्तेदारी में तेरहवीं में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. उसी वक्त मिहोना लहार के बीच उनकी गाड़ी सामने से आ रही गाड़ी से टकरा गई जिससे एक गाड़ी खंती में जा गिरी और पलट गई. हादसे में तेज सिंह के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य और रिश्तेदार घायल हो गए वहीं कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इन सभी घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
दूसरी घटना मिहोना थाना क्षैत्र के मछण्ड रोड पर गुढ़ा की पुलिया के पास की है जहां घर जा रहे बाइक सवारों को आवारा पशु ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और तीन में से एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर है घायल को रौन सामुदायिक केन्द्र में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतक के शव को पुलिस ने पीएम के लिए पीएम हाउस भेज दिया गया है.