भिंड। कोरोना महामारी से निपटने के लिए नयागांव थाना प्रभारी के द्वारा एक अनोखी पहल देखने को मिली है. जिसमें कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रत्येक दुकान पर जागरूकता संदेश लिखाया गया है, जिसमें आम लोगों से अपील किया गया है कि, घरों से बाहर ना निकलें, अति आवश्यक कार्य होने पर मास्क लगाकर ही निकलें और सोशल डिस्टेंस को बनाए रखें.
इतना ही नहीं, प्रत्येक दुकान पर संदेश लिखवाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग को बनाएं रखने के लिए पाइप के द्वारा आने- जाने का रास्ता अलग-अलग बनाया गया है. नयागांव बाजार दुल्हन की तरह सजा हुआ दिखाई दे रहा है. नयागांव थाना क्षेत्र एवं आसपास के लोग बाजार में खरीदारी के लिए आते हैं, इस दौरान ये संदेश पढ़कर महामारी के प्रति कहीं न कहीं जागरूक भी हो रहे हैं.