भिंड। जिले में सोमवार को एक और मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस युवक की रेंडम सैंपलिंग की गई थी. जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. हालांकि अब तक उसकी हिस्ट्री क्लियर नहीं हो पाई है. क्योंकि मरीज द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि वह 29 मई को आया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक उसने यह जानकारी सही नहीं दी है. इसके चलते अब स्वास्थ्य विभाग इस मरीज की हिस्ट्री खंगालने में लगा हुआ है.
![A new corona positive was found in Bhind after 25 days](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bhi-02-mareej-positive-dry-7206787_01062020205333_0106f_03433_939.jpg)
दरअसल, भिंड जिले में हर रोज इक्का-दुक्का मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. पहला मरीज मिलने के 25वें दिन भी एक और मरीज पॉजिटिव पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को भेजे गए 90 सैंपल में से 5 सैंपल लैब द्वारा रिजेक्ट कर दिए गए. 85 सैंपल की रिपोर्ट सोमवार देर शाम रिलीज की गई है. जिसमें अटेर के खडीत गांव के रहने वाले एक शख्स की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव और अन्य 84 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. मामला तब ज्यादा गंभीर हो गया जब मरीज द्वारा बताया गया कि वो 29 मई को दिल्ली से आया है.
लेकिन उसके मोहल्ले वालों से मिली जानकारी के अनुसार वह लॉकडाउन के पहले फेस में ही दिल्ली से भिंड आ गया था. बाकायदा उसकी स्क्रीनिंग भी हुई थी. लेकिन कुछ समय पहले जब उसे कोरोना सिंपटम्स महसूस हुए. तब उसने 29 मई को अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच कराई है. ऐसे में मरीज और पड़ोसियों से मिली जानकारी में अंतर होने से स्वास्थ्य अमला भी परेशान है और अब उसकी एक्सेल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. जिससे कि संक्रमण फैलने का खतरा कम से कम हो सके. बता दें कि सोमवार को आई रिपोर्ट के बाद भिंड जिले में कोरोना के कुल 58 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि 27 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. वहीं एक मरीज का इलाज ग्वालियर में चल रहा था. जिसे भी डिस्चार्ज कर दिया गया है. अन्य एक मरीज उत्तर प्रदेश रेफर किया गया है. ऐसे में भिंड जिले में वर्तमान में 29 केस कोरोना संक्रमण से प्रभावित और सक्रिय हैं.