भिंड। जिले में लगातार हो रही मवेशियों की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जांच करते हुए लोगों के 10 लाख से ज्यादा कीमत की 18 भैंस बरामद की है. साथ ही 8 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
इलाके में लगातार चोरी हो रहे मवेशी
पिछले कई दिनों से लगातार मवेशियों की चोरी की शिकायत ऊमरी क्षेत्र में सामने आ रही थी. जिस पर भिंड एसपी के निर्देश पर डीएसपी द्वारा जांच शुरू की गई. ताजा मामले में 3 फरवरी को कुपाड़ गांव के रहने वाले वीर सिंह ने ऊमरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फरियादी का कहना है कि मंगलवार रात उनके घर से एक भैंस समेत 3 मवेशी कोई चुरा कर ले गया था. जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की. भिंड डीएसपी हेड क्वार्टर मोती लाल कुशवाहा ने इन मामलों को लेकर उमरी थाना प्रभारी और नयागांव थाना प्रभारी को तफ्तीश की जिम्मेदारी सौंपी.
पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा मवेशियों की लोकेशन बताई गई. पुलिस ने तुरंत पांडरी के बीहड़ में सचिंग शुरू की और मौके से 18 भैंस बरामद किए. जिनकी कीमत करीब 10 लाख आंकी गई है. इसके साथ ही पुलिस ने 8 आरोपियों को हिरासत में लिया साथ ही 2 पिकअप वाहन दो ट्रक भी जब्त किए हैं. पुलिस द्वारा बरामद किया कुल मशरूका 30 लाख से ज्यादा बताया जा रहा है.
मवेशियों को यूपी ले जाने की थी तैयारी
आरोपी द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक चोरी किए गए सभी मवेशियों को गुरुवार रात ही ट्रक और पिकअप के माध्यम से उत्तर प्रदेश ले जाने की तैयारी थी. हालांकि बरामदगी के बाद पुलिस ने सभी मवेशियों को गौशाला भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस को आरोपियों से अभी और भी खुलासों की उम्मीद है.