भिंड। मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इंदौर, भोपाल और उज्जैन को छोड़कर दूसरे छोटे-बड़े जिलों में भी अब कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. भिंड में 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग पर जानकारी छिपाने का भी आरोप लग रहा है.
जिले में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या के बाद भी प्रसाशन न तो ठीक से लॉकडाउन का पालन करवा पा रहा है और ना ही कोरोना पर लगाम कस पा रहा है. कहा यह भी जा रहा है कि, स्वास्थ्य विभाग अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए संक्रमितों की जानकारी छिपा रहा है. भिंड में 8 मई को पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था. जिसके बाद लगातार आज 11वें दिन तक मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हालात यह हैं कि, शहर के अलावा कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मरीज मिलते जा रहे हैं.
सोमवार देर शाम आयी कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 6 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. जिनमे से 2 भिंड शहर से हैं. एक मरीज दिल्ली से आया था, तबीयत ठीक न होने पर उसने जिला चिकित्सालय में आकर जांच कराई थी. वहीं दूसरा मरीज मिहोना थाना क्षेत्र के मछरिया गांव का है, जो महाराष्ट्र से आया था. लेकिन भिंड पहुंचने से पहले ही ग्वालियर के पास एक ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस दौरान लिए गए सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं गोहद में भी 1 मरीज मिला है, जो हाल ही में अहमदाबाद गुजरात से लौट था. मोतीपुरा गांव में मिले 1 पॉजिटिव युवक की पत्नी भी रविवार को कोरोना पॉजिटिव पायी गई. दोनों के सैम्पल की जांच साथ हुई थी, लेकिन युवक की रिपोर्ट प्रोसेसिंग में थी, जो सोमवार को पॉजिटिव आयी है. इस तरह भिंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 25 हो गई है.