ETV Bharat / state

शादी में आए 4 युवक चंबल नदी में डूबे, 2 की मौत, 2 को बचाया गया - चंबल नदी में डूबे

चंबल नदी नहाने गए 4 युवकों के डूबने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने 2 लोगों को सुरक्षित बचा लिया लेकिन 2 की डूबने से मौत हो गई.

4 youths drowned in Chambal river
शादी में आए 4 युवक चंबल नदी में डूबे
author img

By

Published : May 28, 2021, 6:38 PM IST

Updated : May 28, 2021, 9:46 PM IST

भिंड। चंबल नदी नहाने गए 4 युवकों के डूबने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने 2 लोगों को सुरक्षित बचा लिया लेकिन 2 की डूबने से मौत हो गई. फिलहाल एक युवक के शव को निकाल लिया गया है, जबकि दूसरे के शव की तलाश की जा रही है. घटना अटेर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.

शादी में आए 4 युवक चंबल नदी में डूबे

बारात में आए थे चारों युवक

डूबने वाले चारों युवक मुरैना जिले के अंबाह से बारात में शामिल होने आए थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद चारों दोस्त एक साथ अटेर का किला देखने घर से निकले थे. और इस दौरान पास ही नदी होने की वजह से करीब दोपहर ढाई बजे चारों चम्बल नदी में नहाने चले गए. इसी दौरान किसी वजह से नहाते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और चारों युवक पानी में डूबने लगे.मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने 2 युवकों को तो बचा लिया लेकिन 2 गहरे पानी में डूब गए.

क्राइम ब्रांच ने पेश की चार्जशीट, किसान नेताओं ने बताया 'झूठ का पुलिंदा'

30 अप्रैल को हुई थी राजू की शादी

बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले राजू की 30 अप्रैल को ही शादी हुई थी. चारों दोस्त राजू की बुआ के घर ही शादी मे आए थे. यहीं से चारों किला देखने और नदी पर नहाने चले गए. इसी दौरान हादसा हो गया. घटना के बाद राजू और अर्जुन के घर में मातम पसरा है.

भिंड। चंबल नदी नहाने गए 4 युवकों के डूबने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने 2 लोगों को सुरक्षित बचा लिया लेकिन 2 की डूबने से मौत हो गई. फिलहाल एक युवक के शव को निकाल लिया गया है, जबकि दूसरे के शव की तलाश की जा रही है. घटना अटेर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.

शादी में आए 4 युवक चंबल नदी में डूबे

बारात में आए थे चारों युवक

डूबने वाले चारों युवक मुरैना जिले के अंबाह से बारात में शामिल होने आए थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद चारों दोस्त एक साथ अटेर का किला देखने घर से निकले थे. और इस दौरान पास ही नदी होने की वजह से करीब दोपहर ढाई बजे चारों चम्बल नदी में नहाने चले गए. इसी दौरान किसी वजह से नहाते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और चारों युवक पानी में डूबने लगे.मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने 2 युवकों को तो बचा लिया लेकिन 2 गहरे पानी में डूब गए.

क्राइम ब्रांच ने पेश की चार्जशीट, किसान नेताओं ने बताया 'झूठ का पुलिंदा'

30 अप्रैल को हुई थी राजू की शादी

बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले राजू की 30 अप्रैल को ही शादी हुई थी. चारों दोस्त राजू की बुआ के घर ही शादी मे आए थे. यहीं से चारों किला देखने और नदी पर नहाने चले गए. इसी दौरान हादसा हो गया. घटना के बाद राजू और अर्जुन के घर में मातम पसरा है.

Last Updated : May 28, 2021, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.