ETV Bharat / state

भिंड के इन धार्मिक तालाबों में दोहराया जा सकता है इंदौर जैसा हादसा, घटनाओं के बाद भी नहीं चेता रहा प्रशासन - Bhind Gauri Pond

राम नवमी पर इंदौर में जो हुआ वो मंजर मध्य प्रदेश के किसी भी दूसरे जिले में फिर नज़र आ सकता है. भिंड जिले के अटेर में स्थित बोरेश्वर मंदिर में प्रतिवर्ष मोर छठ मेला लगता है. यहां कच्चे तालाब पर दूल्हे के सेहरे पर लगने वाला मोर विसर्जन के लिए भीड़ जुटती है. तालाब कच्चा है और हर बार अनहोनी की संभावना बनी रहती है. लेकिन इस पर प्रशासन की कोई गंभीरता नज़र नही आती. एक नजर डालिये भिंड के ऐसे 3 स्थानों पर जहां लोग आस्था के आगे जान की परवाह तक नहीं करते.

3 ponds of Bhind district in danger zone
भिंड जिले के तीन तालाब डेंजर जोन में
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 10:17 PM IST

भिंड। मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी के दिन दिल दहला देने वाले हादसे ने पूरे देश को जिला कर रख दिया है. आस्था के दर्शन में अकाल मृत्यु का तांडव बेलेश्वर महादेव मंदिर में दिखा. जहां बने प्राचीन कुएं ने 36 ज़िंदगियां निगल लीं. ये वो हादसा था जिसके होने का किसी को अंदेशा नहीं था. लेकिन आज भी प्रदेश में अनगिनत ऐसे धार्मिक स्थल हैं. जहां पुराने कुएं, बावड़ियां या तालाब मौजूद हैं. जहां पर लोग आस्था के चलते इकट्ठा हो जाते हैं. कई बार ऐसी जगहों पर हादसे हो भी चुके हैं. लेकिन लोग फिर भी बेफिक्री से इन स्थानों पर पहुंचते हैं. ऐसा ही हाल भिंड जिले में भी देखने को मिलता है. यहां के तीन स्थान ऐसे हैं जहां हादसों के बावजूद प्रतिवर्ष त्योहारों में श्रद्धालुओं का हुजूम इकट्ठा होता है. लेकिन कभी सबक नहीं लिया जाता.

3 ponds of Bhind district in danger zone
भिंड जिले के तीन तालाब डेंजर जोन में

हादसों को न्योता देता बोरेश्वर धाम का तालाब: मध्यप्रदेश के चम्बल अंचल में स्थित भिंड जिले का अपना इतिहास रहा है. यहां भदावर राजाओं का शासन लम्बे समय तक रहा. उस दौरान भिंड के अटेर क्षेत्र में बोरेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कराया गया था. करीब एक हजार साल पुराने बोरेश्वर महादेव पर सावन, शिवरात्रि और मोरछठ पर विशाल मेले का भी आयोजन होता है. जिसमें हज़ारों लोग पहुंचते हैं. मोरछठ के त्योहार पर बोरेश्वर धाम के पास बने तालाब पर महिलाओं की भारी भीड़ रहती है. क्योंकि विवाह आयोजन के बाद दूल्हे के सहरे पर लगा मोर यहां तालाब में विसर्जित करने की परंपरा है. कहने को इस मेले के आयोजन से पहले प्रशासन और पुलिस दोनों अपने स्तर पर व्यवस्थाएं करते हैं. लेकिन ऐसी जगहों में हादसे किसी का इंतज़ार नहीं करते. पूर्व में भी इस तरह के आयोजन में महिलाओं और बच्चों के डूबने की घटनायें हो चुकी हैं. आज तालाब के आसपास दो से तीन पक्की सीढ़ियां तो बनवाई गई हैं, लेकिन यह भी तालाब की मिट्टी के ऊपर बनी हैं, जो नमी के चलते कभी भी भीड़ अधिक होने पर हादसे को बुलावा दे सकती हैं.

3 ponds of Bhind district in danger zone
गौरी सरोवर में जवारे विसर्जन के समय हुए हादसे

गौरी सरोवर में जवारे विसर्जन के समय हुए हादसे: वहींं, दूसरा स्थान भिंड शहर में बना एतिहासिक गौरी तालाब है. माना जाता है कि यह तालाब भिंड के अस्तित्व में आने से भी पूर्व से बना हुआ है. साथ ही पूरे सरोवर के किनारे पर 100 से अधिक शिव मंदिर हैं. यही वजह है कि गौरी सरोवर पर लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. सावन में जवारे विसर्जन हो या मोर छठ का त्योहार हो, गणपति हो या नवरात्रि में मूर्ति विसर्जन, लोग यहां जरूर इकट्ठा होते हैं. कई बार इन त्योहारों में धक्कामुक्की या असुन्तलन के चलते घाट से तालाब में लोगों के गिरने और डूबने से मौत की घटनायें सामने आ चुकी हैं. एक वक़्त तो यह धारणा थी कि प्रतिवर्ष गौरी एक बलि लेती हैं. आज इस तालाब पर वाटर स्पोर्ट्स की वजह से मूर्ति विसर्जन पर प्रतिबंध लगा है, लेकिन मौरछठ और जवारे विसर्जन के लिए श्रद्धालु अब भी यहीं आते हैं.

गौरी सरोवर में समा गई थीं कांवड़ियों की कार: 2020 में शिवरात्रि की रात कांवड़ भर कर लाए कवंडियों की कार गौरी सरोवर में जा गिरी थी. इस कार में कुल 7 लोग सवार थे. समय रहते 4 को उपचार मुहैया करा लिया गया था, लेकिन हादसे में 3 कांवड़ियों की मौत कार में ही हो गई थी. प्रशासन ने हाल ही में सौंदर्यीकरण के नाम पर सभी घाट ख़त्म कर दिए और सड़क से क़रीब 1 फुट की बाउंड्री वॉल बना कर छोड़ दी है. इसके ऊपर तार फेंसिंग या पाइप भी नहीं लगाए गए हैं. इससे अब हादसों की सम्भावना और बढ़ गई है. क्योंकि लोग अब मछलियों को दाना खिलाने या मंदिरों में दर्शन के बाद गौरी सरोवर किनारे इकट्ठा होते हैं, सीढ़िया ना होने से बाउंड्रीवाल पर बैठते हैं, जो काफ़ी ख़तरनाक साबित हो सकता है.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

मेहगांव में 5 बच्चों की बलि ले चुका है तालाब: भिंड के मेहगांव में स्थित वनखंडेश्वर महादेव के पास बना तालाब भी अब तक कई जिंदगियां निगल चुका है. यहां त्योहारों में कई बार हादसे हुए हैं. हाल ही में डेढ़ साल पहले गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान इसी तालाब में चार बच्चे फिसल कर डूब गये थे और उनकी मौत हो गई थी. इससे पहले भी कई बार इस तालाब में लोग नहाते समय फिसल कर या गीली मिट्टी में फंसकर अपनी जान गवां बैठे हैं. इससे पहले भी क़रीब एक दशक पहले इसी तालाब में 1 बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी. लेकिन इस ताल पर लोगों को जाने से रोकने के लिए कोई इंतजाम आज तक नहीं कराए गए हैं. जिसका ख़ामियाज़ा अक्सर लोग अपनी जान से हाथ धो कर चुकाते हैं.

भिंड। मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी के दिन दिल दहला देने वाले हादसे ने पूरे देश को जिला कर रख दिया है. आस्था के दर्शन में अकाल मृत्यु का तांडव बेलेश्वर महादेव मंदिर में दिखा. जहां बने प्राचीन कुएं ने 36 ज़िंदगियां निगल लीं. ये वो हादसा था जिसके होने का किसी को अंदेशा नहीं था. लेकिन आज भी प्रदेश में अनगिनत ऐसे धार्मिक स्थल हैं. जहां पुराने कुएं, बावड़ियां या तालाब मौजूद हैं. जहां पर लोग आस्था के चलते इकट्ठा हो जाते हैं. कई बार ऐसी जगहों पर हादसे हो भी चुके हैं. लेकिन लोग फिर भी बेफिक्री से इन स्थानों पर पहुंचते हैं. ऐसा ही हाल भिंड जिले में भी देखने को मिलता है. यहां के तीन स्थान ऐसे हैं जहां हादसों के बावजूद प्रतिवर्ष त्योहारों में श्रद्धालुओं का हुजूम इकट्ठा होता है. लेकिन कभी सबक नहीं लिया जाता.

3 ponds of Bhind district in danger zone
भिंड जिले के तीन तालाब डेंजर जोन में

हादसों को न्योता देता बोरेश्वर धाम का तालाब: मध्यप्रदेश के चम्बल अंचल में स्थित भिंड जिले का अपना इतिहास रहा है. यहां भदावर राजाओं का शासन लम्बे समय तक रहा. उस दौरान भिंड के अटेर क्षेत्र में बोरेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कराया गया था. करीब एक हजार साल पुराने बोरेश्वर महादेव पर सावन, शिवरात्रि और मोरछठ पर विशाल मेले का भी आयोजन होता है. जिसमें हज़ारों लोग पहुंचते हैं. मोरछठ के त्योहार पर बोरेश्वर धाम के पास बने तालाब पर महिलाओं की भारी भीड़ रहती है. क्योंकि विवाह आयोजन के बाद दूल्हे के सहरे पर लगा मोर यहां तालाब में विसर्जित करने की परंपरा है. कहने को इस मेले के आयोजन से पहले प्रशासन और पुलिस दोनों अपने स्तर पर व्यवस्थाएं करते हैं. लेकिन ऐसी जगहों में हादसे किसी का इंतज़ार नहीं करते. पूर्व में भी इस तरह के आयोजन में महिलाओं और बच्चों के डूबने की घटनायें हो चुकी हैं. आज तालाब के आसपास दो से तीन पक्की सीढ़ियां तो बनवाई गई हैं, लेकिन यह भी तालाब की मिट्टी के ऊपर बनी हैं, जो नमी के चलते कभी भी भीड़ अधिक होने पर हादसे को बुलावा दे सकती हैं.

3 ponds of Bhind district in danger zone
गौरी सरोवर में जवारे विसर्जन के समय हुए हादसे

गौरी सरोवर में जवारे विसर्जन के समय हुए हादसे: वहींं, दूसरा स्थान भिंड शहर में बना एतिहासिक गौरी तालाब है. माना जाता है कि यह तालाब भिंड के अस्तित्व में आने से भी पूर्व से बना हुआ है. साथ ही पूरे सरोवर के किनारे पर 100 से अधिक शिव मंदिर हैं. यही वजह है कि गौरी सरोवर पर लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. सावन में जवारे विसर्जन हो या मोर छठ का त्योहार हो, गणपति हो या नवरात्रि में मूर्ति विसर्जन, लोग यहां जरूर इकट्ठा होते हैं. कई बार इन त्योहारों में धक्कामुक्की या असुन्तलन के चलते घाट से तालाब में लोगों के गिरने और डूबने से मौत की घटनायें सामने आ चुकी हैं. एक वक़्त तो यह धारणा थी कि प्रतिवर्ष गौरी एक बलि लेती हैं. आज इस तालाब पर वाटर स्पोर्ट्स की वजह से मूर्ति विसर्जन पर प्रतिबंध लगा है, लेकिन मौरछठ और जवारे विसर्जन के लिए श्रद्धालु अब भी यहीं आते हैं.

गौरी सरोवर में समा गई थीं कांवड़ियों की कार: 2020 में शिवरात्रि की रात कांवड़ भर कर लाए कवंडियों की कार गौरी सरोवर में जा गिरी थी. इस कार में कुल 7 लोग सवार थे. समय रहते 4 को उपचार मुहैया करा लिया गया था, लेकिन हादसे में 3 कांवड़ियों की मौत कार में ही हो गई थी. प्रशासन ने हाल ही में सौंदर्यीकरण के नाम पर सभी घाट ख़त्म कर दिए और सड़क से क़रीब 1 फुट की बाउंड्री वॉल बना कर छोड़ दी है. इसके ऊपर तार फेंसिंग या पाइप भी नहीं लगाए गए हैं. इससे अब हादसों की सम्भावना और बढ़ गई है. क्योंकि लोग अब मछलियों को दाना खिलाने या मंदिरों में दर्शन के बाद गौरी सरोवर किनारे इकट्ठा होते हैं, सीढ़िया ना होने से बाउंड्रीवाल पर बैठते हैं, जो काफ़ी ख़तरनाक साबित हो सकता है.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

मेहगांव में 5 बच्चों की बलि ले चुका है तालाब: भिंड के मेहगांव में स्थित वनखंडेश्वर महादेव के पास बना तालाब भी अब तक कई जिंदगियां निगल चुका है. यहां त्योहारों में कई बार हादसे हुए हैं. हाल ही में डेढ़ साल पहले गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान इसी तालाब में चार बच्चे फिसल कर डूब गये थे और उनकी मौत हो गई थी. इससे पहले भी कई बार इस तालाब में लोग नहाते समय फिसल कर या गीली मिट्टी में फंसकर अपनी जान गवां बैठे हैं. इससे पहले भी क़रीब एक दशक पहले इसी तालाब में 1 बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी. लेकिन इस ताल पर लोगों को जाने से रोकने के लिए कोई इंतजाम आज तक नहीं कराए गए हैं. जिसका ख़ामियाज़ा अक्सर लोग अपनी जान से हाथ धो कर चुकाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.