बैतूल। घोडाडोंगरी तहसील के बाकुड़ गांव में मोबाइल के मेमोरी कार्ड को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने महिला को तलवार मार दी. घायल महिला को इलाज के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया. वहीं महिला ने मामले की शिकायत सारनी थाने में की है. घायल महिला को इलाज के लिए घोडाडोंगरी अस्पताल लेकर आए, जहां उसका इलाज जारी है.
सारणी थाने के आरक्षक भजनलाल ने बताया कि बाकुड़ गांव में शांति पति रामचरण पन्द्राम को मेमोरी कार्ड के विवाद में पड़ोसी युवक ने तलवार मारी है. महिला ने सारनी थाने में इसकी शिकायत की है. महिला को इलाज एवं एमएलसी के लिए घोडाडोंगरी अस्पताल लाया गया है.
घायल महिला के बेटे रवि पन्द्राम ने बताया कि 'मेरे मोबाइल का मेमोरी कार्ड घर के सामने सड़क पर गिर गया था. यह मेमोरी कार्ड पड़ोस में रहने वाले शिवा कुमरे को मिला. उसने शिवा से मेमोरी कार्ड वापस मांगा तो देने से इनकार कर दिया. इस पर मैंने उसे धक्का दिया तो वह घर गया. घर से तलवार लेकर आया और मेरे पीछे दौड़ा वह मुझ पर तलवार मारने के लिए उठा रहा था. तभी मेरी मां आई और तलवार हाथ से पकड़ ली, जिससे मेरी मां के हाथ में चोट आई है.'
उसने बताया कि तलवार मारने की शिकायत सारणी थाने में की है. आरक्षक भजनलाल ने बताया कि मेमोरी कार्ड के विवाद में महिला को तलवार मारी गई है. महिला ने थाने में शिकायत की है जिसके बाद सारनी पुलिस मामले की जांच कर रही है.