बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के चिचोली थाना के दनोरा गांव में एक नवविवाहिता ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. कुएं में नवविवाहिता का शव मिलने की परिजनों ने पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद चिचोली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को है सौंप दिया है.
चिचोली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दनोरा गांव में नवविवाहिता प्रियंका पति मुकेश गलफट उंवम्र 25 वर्ष ने कुएं में कुदकर आत्महत्या कर ली हैं. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. एफएसएल टीम एवं शाहपुर एसडीएम महेन्द्र सिंह मीणा और नायब तहसीलदार की अगुवाई मे शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया. शव का पीएम कराकर परिजनों को सोंप दिया गया हैं. प्रियंका का डेढ़ साल पहले ही विवाह हुआ था. थाना प्रभारी दिपक पाराशर ने बताया कि नवविवाहिता का कुएं में शव मिला हैं. वहीं मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही हैं.
बता दे, कि डेढ़ साल पहले ही महिला की शादी दनोरा गांव में मुकेश गलफट से हुई थी. महिला की उम्र महज 25 साल थीं. वहीं महिला के आत्म हत्या के पीछे के कारों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.