ETV Bharat / state

Vikas Yatra in Betul: ग्रामीणों ने रोकी विकास यात्रा, विकास रथ के सामने धरने पर बैठे - बैतूल विकास यात्रा

एमपी सरकार द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा को जगह-जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बैतूल के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के जामुनढाना में ग्रामीणों ने विरोध करते हुए विकास यात्रा को रोक लिया और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए.

Vikas Yatra in Betul
ग्रामीणों ने रोकी विकास यात्रा
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 4:44 PM IST

ग्रामीणों ने रोकी विकास यात्रा

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के नाराज ग्रामीणों ने विकास यात्रा को रोक दिया. शाहपुर तहसील के जामुनढाना गांव में नदी पर पुल निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीण विकास यात्रा के रथ के सामने धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को खरी-खोटी भी सुनाई. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में विकास नहीं हुआ तो विकास यात्रा क्यों निकाली जा रही है. बारिश में गांव टापू में तब्दील हो जाता है. चुनाव के समय वोट मांगने के लिए ही नेता आते हैं वादे करते हैं और भूल जाते हैं. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से पूछा कि जामुनढाना में पुल का निर्माण कब होगा.

MP BJP Vikas Yatra: गधे पर बैठकर विकास की तलाश, वोटर ने कहा- नेता और अधिकारी जनता को समझ रहे जानवर

बारिश में टापू बन जाता है गांव: आजादी के बाद आज तक जामुनढाना गांव बारिश में टापू का रूप ले लेता है. बारिश में यदि कोई बीमार हो जाए तो अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पुल निर्माण कार्य स्वीकृत हो गया है लेकिन निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ है. बारिश के दौरान एक गर्भवती महिला को खटिया पर लोगों द्वारा नदी पार कराने का वीडियो वायरल हुआ था इसके बाद ही कलेक्टर ने जामुनढाना की नदी पर पुल निर्माण की घोषणा की थी. खनिज मद से इस पुल को बनाया जाएगा लेकिन अब तक पुल निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है.

Vikas Yatra in Betul
ग्रामीणों ने रोकी विकास यात्रा

MP Rewa विकास यात्रा का विरोध करने पर जनपद अध्यक्ष सहित 209 लोगों के खिलाफ FIR

रुकी विकास यात्रा: सूरज कवड़े ने बताया कि जामुनढाना में विकास यात्रा को रोक कर धरना दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि जामुनढाना में विकास को लेकर कोई कार्य नहीं किए गए हैं. वोट मांगने के लिए सब आते हैं लेकिन इसके बाद गांव की कोई सुध नहीं लेता है. इस दौरान जनपद सीईओ फिरदोस शाह ने आश्वासन दिया कि पुल निर्माण कार्य 25 मार्च के बाद प्रारंभ करा दिया जाएगा. विकास यात्रा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, घोड़ाडोंगरी के पूर्व विधायक मंगलसिंह धुर्वे, तहसीलदार एंथोनी इक्का, जनपद सीईओ फिरदोस शाह सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

ग्रामीणों ने रोकी विकास यात्रा

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के नाराज ग्रामीणों ने विकास यात्रा को रोक दिया. शाहपुर तहसील के जामुनढाना गांव में नदी पर पुल निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीण विकास यात्रा के रथ के सामने धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को खरी-खोटी भी सुनाई. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में विकास नहीं हुआ तो विकास यात्रा क्यों निकाली जा रही है. बारिश में गांव टापू में तब्दील हो जाता है. चुनाव के समय वोट मांगने के लिए ही नेता आते हैं वादे करते हैं और भूल जाते हैं. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से पूछा कि जामुनढाना में पुल का निर्माण कब होगा.

MP BJP Vikas Yatra: गधे पर बैठकर विकास की तलाश, वोटर ने कहा- नेता और अधिकारी जनता को समझ रहे जानवर

बारिश में टापू बन जाता है गांव: आजादी के बाद आज तक जामुनढाना गांव बारिश में टापू का रूप ले लेता है. बारिश में यदि कोई बीमार हो जाए तो अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पुल निर्माण कार्य स्वीकृत हो गया है लेकिन निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ है. बारिश के दौरान एक गर्भवती महिला को खटिया पर लोगों द्वारा नदी पार कराने का वीडियो वायरल हुआ था इसके बाद ही कलेक्टर ने जामुनढाना की नदी पर पुल निर्माण की घोषणा की थी. खनिज मद से इस पुल को बनाया जाएगा लेकिन अब तक पुल निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है.

Vikas Yatra in Betul
ग्रामीणों ने रोकी विकास यात्रा

MP Rewa विकास यात्रा का विरोध करने पर जनपद अध्यक्ष सहित 209 लोगों के खिलाफ FIR

रुकी विकास यात्रा: सूरज कवड़े ने बताया कि जामुनढाना में विकास यात्रा को रोक कर धरना दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि जामुनढाना में विकास को लेकर कोई कार्य नहीं किए गए हैं. वोट मांगने के लिए सब आते हैं लेकिन इसके बाद गांव की कोई सुध नहीं लेता है. इस दौरान जनपद सीईओ फिरदोस शाह ने आश्वासन दिया कि पुल निर्माण कार्य 25 मार्च के बाद प्रारंभ करा दिया जाएगा. विकास यात्रा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, घोड़ाडोंगरी के पूर्व विधायक मंगलसिंह धुर्वे, तहसीलदार एंथोनी इक्का, जनपद सीईओ फिरदोस शाह सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.