बैतूल। जिले के बगडोना में आज महिला से छेड़छाड़ की आशंका में भीड़ ने एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को बंधक बना लिया और उसकी पिटाई कर दी. युवक झारखंड के रहने वाला है और बीते दो साल से एक गौशाला में मवेशी चराने का काम कर रहा था.
बताया जा रहा है कि छोटू नाम का यह युवक बाजार चौक बगडोना में दिलीप सिंह की गौशाला के मवेशी चराता है. रोज की तरह रविवार भी वह बगडोना में जंगल की ओर जानवर चरा रहा था, जहां कुछ महिलायें भी मवेशी चरा रही थी. इसी बीच लोगों को शक हुआ कि युवक महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहा है. मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और भीड़ ने युवक की पहले पिटाई की उसके बाद रस्सियों से उसके हाथ पैर बांधकर बंधक बना लिया.
डायल 100 को सूचना देने के बाद पुलिस युवक को लेकर पुलिस चौकी पहुची, जहां युवक की शिनाख्त हो सकी.