ETV Bharat / state

अवैध रेत खनन रोकने गए सरकारी अमले पर हमला, कई गंभीर घायल - ढोढरा मोहार गांव

बैतूल जिले के ढोढरा मोहार गांव में उत्खनन रोकने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें पुलिस की टीम में कई लोगों को गंभीर चोट आई है. बता दें हमलावरों में महिलाएं भी शामिल थीं.

Police jeep after the attack
हमले के बाद पुलिस की जीप
author img

By

Published : May 19, 2020, 9:34 PM IST

बैतूल। जिले में अवैध रेत उत्खनन रोकने गयी पुलिस और राजस्व की टीम पर बीती देर रात बैतूल के शाहपुर थाना इलाके में ग्रामीणों और ट्रक ड्राइवरों ने पथराव कर हमला कर दिया. इस हमले में एक पटवारी गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि तहसीलदार, डीएसपी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोट आयी है.

सरकारी अमले पर ग्रामीणों ने किया हमला

12 ग्रामीण हिरासत में

घटना के बाद बैतूल से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया. जिसके बाद ढोढरा मोहार गांव के 12 ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में करीब 25 लोगो को नामजद किया गया है. एडिशनल एसपी श्रद्धा जोशी ने बताया कि तहसीलदार शाहपुर नरेंद्र ठाकुर को जानकारी मिली थी कि शाहपुर इलाके के गोवाड़ी रेत खदान पर 20 से 25 डंफरों में रेत भरी जा रही है.

हमले में महिलाएं भी शामिल

सूचना पर पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने 3 से 4 डंफरों को जब्त कर थाने भेज दिया था. बाकि डंफरों की जब्ती की कार्रवाई चल रही थी तभी ढोढरामोहार के ग्रामीणों ने सरकारी अमले पर पथराव कर दिया. इस हमले में ग्रामीण महिलाएं भी शामिल थी.

हमले में कई को आई गंभीर चोटें

हमले में तहसीलदार नरेंद्र ठाकुर व डीएसपी देवनारायण को भी चोटें आयी है जबकि पटवारी हरीश गुप्ता को गंभीर होने के चलते नागपुर रैफर किया गया है. अन्य पटवारी इमरत लाल धुर्वे का सिर फट गया तो वहीं राम स्वरूप नवड़े भी घायल हुए है.

हवाई फायरिंग के बाद शांत हुआ मामला

इस हमले में तहसीलदार के ड्राइवर गोलू को भी गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि राजस्व टीम का नेतृत्व कर रहे तहसीलदार और अन्य अमले पर पथराव तो किया ही गया. उनकी लात घुसो से पिटाई भी की गई. बचने के लिए यहां अमले को हवाई फायर भी करने पड़े.

बैतूल। जिले में अवैध रेत उत्खनन रोकने गयी पुलिस और राजस्व की टीम पर बीती देर रात बैतूल के शाहपुर थाना इलाके में ग्रामीणों और ट्रक ड्राइवरों ने पथराव कर हमला कर दिया. इस हमले में एक पटवारी गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि तहसीलदार, डीएसपी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोट आयी है.

सरकारी अमले पर ग्रामीणों ने किया हमला

12 ग्रामीण हिरासत में

घटना के बाद बैतूल से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया. जिसके बाद ढोढरा मोहार गांव के 12 ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में करीब 25 लोगो को नामजद किया गया है. एडिशनल एसपी श्रद्धा जोशी ने बताया कि तहसीलदार शाहपुर नरेंद्र ठाकुर को जानकारी मिली थी कि शाहपुर इलाके के गोवाड़ी रेत खदान पर 20 से 25 डंफरों में रेत भरी जा रही है.

हमले में महिलाएं भी शामिल

सूचना पर पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने 3 से 4 डंफरों को जब्त कर थाने भेज दिया था. बाकि डंफरों की जब्ती की कार्रवाई चल रही थी तभी ढोढरामोहार के ग्रामीणों ने सरकारी अमले पर पथराव कर दिया. इस हमले में ग्रामीण महिलाएं भी शामिल थी.

हमले में कई को आई गंभीर चोटें

हमले में तहसीलदार नरेंद्र ठाकुर व डीएसपी देवनारायण को भी चोटें आयी है जबकि पटवारी हरीश गुप्ता को गंभीर होने के चलते नागपुर रैफर किया गया है. अन्य पटवारी इमरत लाल धुर्वे का सिर फट गया तो वहीं राम स्वरूप नवड़े भी घायल हुए है.

हवाई फायरिंग के बाद शांत हुआ मामला

इस हमले में तहसीलदार के ड्राइवर गोलू को भी गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि राजस्व टीम का नेतृत्व कर रहे तहसीलदार और अन्य अमले पर पथराव तो किया ही गया. उनकी लात घुसो से पिटाई भी की गई. बचने के लिए यहां अमले को हवाई फायर भी करने पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.