बैतूल। नामांकन भरने की अंतिम तिथि सोमवार दोपहर 3 बजे खत्म हो गई. जैसे की संभावना जताई जा रही थी कि आमला से इस्तीफा देने वाली डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे निर्दलीय या कांग्रेस से उम्मीदवार हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सूत्रों के मुताबिक, वे नामांकन भरने की अंतिम तिथि के दिन भोपाल में मौजूद थीं. लिहाजा, उनके नामांकन भरने की संभावनाओं पर ग्रहण लग गया.
यदि, उनकी जिले में मौजूदगी रहती तो शायद वह नामांकन दाखिल कर सकती थीं. हालांकि, उन्होंने मोबाइल भी रिसीव नहीं किया, लेकिन दोपहर 3 बजे तक उनका नामांकन दाखिल न होने की खबर है. इस तरह आमला में अब भाजपा के डॉ योगेश पंडाग्रे और कांग्रेस के मनोज मालवे के बीच मुकाबला होना तय हो गया है. पहले संभावना जताई जा रही थी कि कांग्रेस अंतिम समय में निशा बांगरे का बी फार्म दे सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
ये भी पढ़ें... |
उधर मुलताई में भी वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ हेमंत देशमुख ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. पहले उनके नामांकन दाखिल करने की चर्चा थी, लेकिन सुबह 11 बजे उन्होंने अपने फेसबुक प्लेटफार्म पर कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि वे नामांकन नहीं भर रहे हैं. सदैव भाजपा के एक सामान्य कार्यकर्ता बना रहूंगा. उनके मैदान में नहीं आने से भाजपा प्रत्याशी को यहां राहत मिल गई है. हालांकि, भैंसदेही में जीएसटी अफसर के पद से इस्तीफा देने वाले हेमराज बारस्कर मैदान में डटे हुए है. यहां भाजपा के लिए स्थिति ठीक नहीं है. पहले से ही भाजपा के जिला महामंत्री पार्टी से इस्तीफा देकर मैदान में कूद चुके हैं.