बैतुल। जिले में दो लोगो की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शाहपुर विकासखंड के तारा गांव में एक नागवंशी परिवार मुम्बई से आया था. परिवार के तीन सदस्यों में सर्दी-जुकाम के लक्षण दिखने पर उनके सेम्पल लिए गए थे. जिसकी भोपाल में जांच कराई गई थी. रिपोर्ट में तीन में से दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे और जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने आनन-फानन में कोराना पाजिटिव मरीजों को रात में ही चिचोली कोविड सेंटर में शिफ्ट कर दिया है.
चिचोली बीएमओ राजेश अतुलकर ने बताया कि नागवंशी परिवार पिछले 8-9 साल से मुम्बई में रहकर टिफिन सेंटर चलाता है, लेकिन 24 मार्च से लॉकडाउऩ हो गया, जिससे उनका व्यवसाय बंद हो गया. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते हुए गांव लौटने का फैसला किया. जिसके चलते तीन बाइक में सवार होकर परिवार के 9 लोग 10 मई को तारा गांव पहुंचे थे. जहां स्वास्थ्य विभाग ने सभी की जांच कर उन्हें क्वारेंटाइ किया था.
बीएमओ ने बताया कि नागवंशी परिवार के तीन लोगो ंको सर्दी-खांसी की शिकायत थी, जिसके चलते 13 मई को तीनों के सैंपल लिए गए थे. जिसकी रिपोर्ट 15 मई को आई. जिसमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद दोनों पिता-पुत्र को बालक छात्रावास चिचोली में बनाए गए कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया है. इसके लिए देर रात तक स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस बल के साथ तारा कोरोना पाजिटिव को शिफ्ट करने के लिए रवाना हो गई थी.