बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील से दो अलग-अलग मामला सामने आया है, जहां घोड़ाडोंगरी-सारनी मार्ग पर गुणवंत बाबा मंदिर के पास एक बाइक सवार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक घायल हो गया. हादसे की जानकारी लगते ही घायल को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया.
प्रधान आरक्षक ने बताया बबलू वरकडे अपने गांव से पेट्रोल भरवाने बगडोना आया हुआ था, तभी लौटते समय गुणवंत बाबा मंदिर मेन रोड पर पीछे से आ रही अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी. सूचना पर युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
पति की याद में महिला ने पिया फिनाइल
होली से घर छोड़कर गए पति की याद में पत्नी ने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसे गंभीर हालत में परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का बयान ले लिया है.
इस पूरे मामले पर चौकी प्रभारी रवि शाक्य ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिली थी कि सारणी की एक महिला ने फिनाइल पीकर खुदखुशी करने का प्रयास किया है, जिसके बयान लिए गए हैं. बयान में बताया गया है कि पति के चले जाने की वजह से महिला ने फिनाइल पी लिया था.
महिला ने बताया कि उसने लव मैरिज की थी. शादी को 9 साल हो गए हैं, लेकिन फिर भी वह अपने मायके में रह रही है. होली के बाद से पति का ना फोन आया है और ना ही बात हुई है. उसका एक छोटा बच्चा है. परिवार का गुजर-बसर भी मां की पेंशन पर ही चल रहा है.