ETV Bharat / state

Betul MP : तवा नदी में नहाने के दौरान दो बालक डूबे, SDRF तलाश में जुटी - बैतूल जिले में तवा नदी में नहाने के दौरान हादसा

बैतूल जिले में तवा नदी में नहाने के दौरान दो बालक डूब गए. पुलिस व एसडीआरएफ की टीम तलाशी अभियान चला रही है. अभी उनका सुराग नहीं मिल सका है. (Two boys drowned in Tawa river) (SDRF engaged in searching)

Two boys drowned in Tawa river
तवा नदी में नहाने के दौरान दो बालक डूबे
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 3:21 PM IST

बैतूल। जिले के शाहपुर थाने के डोढ़रामोहर गांव में तवा नदी में नहाने के दौरान 2 बालक डूब गए. इसकी सूचना मिलने पर शाहपुर एवं भौरा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बालक की तलाश शुरू कर दी. वहीं सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों बालक की तलाश में जुट गई. घटना रविवार शाम की है.

ग्रामीणों ने रातभर तलाशा बच्चों को : भौंरा निवासी रामभरोस मरकाम का बड़ा बेटा पियूष 11 वर्ष और सतीश मर्सकोले का छोटा बेटा राजीव 9 वर्ष तवा नदी में नहाने गए थे. पियूष और राजीव नदी में नहाने लगे. नहाते समय दोनों डूब गए. दोनों काफी देर तक बाहर नहीं आए तो रामभरोस के छोटे बेटे ने घर आकर जानकारी दी. इस पर मोहल्ले के लोग एवं परिवारजन नदी पर पहुंचे. साथ ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस और ग्रामीणों ने बच्चों की तलाश की, लेकिन, रात तक भी दोनों का पता नहीं चल पाया.

Two boys drowned in Tawa river
तवा नदी में नहाने के दौरान दो बालक डूबे

Death by Drowning: पिता के कंधे पर बैठकर नहा रहे बेटे की ब्रम्हपुरी घाट में डूबने से मौत, बनारस से ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आया था परिवार

सुबह एसडीआरएफ को सूचना दी : इसके बाद भौरा और शाहपुर पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचित किया. सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम द्वारा बच्चों की तलाश की जा रही है. शाहपुर थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने बताया नदी में 3 बालक नहाने गए थे. इसी दौरान पियूष नदी में डूबने लगा. इसको डूबता देख राजीव उसे बचाने गया, जिससे वह भी डूब गया. वहीं उसके भाई ने दोनों को डूबता देख घर आकर परिजनों को जानकारी दी. (Two boys drowned in Tawa river) (SDRF engaged in searching)

बैतूल। जिले के शाहपुर थाने के डोढ़रामोहर गांव में तवा नदी में नहाने के दौरान 2 बालक डूब गए. इसकी सूचना मिलने पर शाहपुर एवं भौरा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बालक की तलाश शुरू कर दी. वहीं सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों बालक की तलाश में जुट गई. घटना रविवार शाम की है.

ग्रामीणों ने रातभर तलाशा बच्चों को : भौंरा निवासी रामभरोस मरकाम का बड़ा बेटा पियूष 11 वर्ष और सतीश मर्सकोले का छोटा बेटा राजीव 9 वर्ष तवा नदी में नहाने गए थे. पियूष और राजीव नदी में नहाने लगे. नहाते समय दोनों डूब गए. दोनों काफी देर तक बाहर नहीं आए तो रामभरोस के छोटे बेटे ने घर आकर जानकारी दी. इस पर मोहल्ले के लोग एवं परिवारजन नदी पर पहुंचे. साथ ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस और ग्रामीणों ने बच्चों की तलाश की, लेकिन, रात तक भी दोनों का पता नहीं चल पाया.

Two boys drowned in Tawa river
तवा नदी में नहाने के दौरान दो बालक डूबे

Death by Drowning: पिता के कंधे पर बैठकर नहा रहे बेटे की ब्रम्हपुरी घाट में डूबने से मौत, बनारस से ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आया था परिवार

सुबह एसडीआरएफ को सूचना दी : इसके बाद भौरा और शाहपुर पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचित किया. सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम द्वारा बच्चों की तलाश की जा रही है. शाहपुर थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने बताया नदी में 3 बालक नहाने गए थे. इसी दौरान पियूष नदी में डूबने लगा. इसको डूबता देख राजीव उसे बचाने गया, जिससे वह भी डूब गया. वहीं उसके भाई ने दोनों को डूबता देख घर आकर परिजनों को जानकारी दी. (Two boys drowned in Tawa river) (SDRF engaged in searching)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.