ETV Bharat / state

बैतूल: ट्रेसिंग कैमरे में कैद हुई टाइगर की फोटो, लोकेशन ट्रेस करने में जुटा वन विभाग - बैतुल

बैतुल जिले के चोपना क्षेत्र में टाइगर की मूवमेंट ने वन विभाग के अमले को परेशान कर दिया है. विभाग द्वारा लगातार टाइगर पर निगरानी रखी जा रही है और उसे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भेजने की कोशिश की जा रही है.

betul
बैतुल
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 3:14 PM IST

बैतूल। जिले में एक बार फिर टाइगर देखा गया है. टाइगर के चोपना क्षेत्र की तरफ बढ़ने से एसटीआर की टीम और ग्रामीण दोनों ही परेशान दिखाई दे रहे हैं, हालांकि किसी भी ग्रामीण से अब तक टाइगर का सामना नही हुआ है, यह ज़रूर है कि टीम सतत निगरानी में लगी हुई है और ग्रामीणों को भी लगातार जागरूक करने के लगी हुई है. ट्रेसिंग के लिए लगाए गए कैमरे में टाइगर की फोटो भी आई है.

betul
टाइगर की मूवमेंट

टाइगर की तलाश में एसटीआर का अमला दो हाथियों की मदद से टाइगर को वापस सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में ले जाने के भरसक प्रयास कर रही है, लेकिन टाइगर कभी चकमा दे कर जंगल में गायब हो जाता है, यही नहीं खेती के कार्य मे लगे ग्रमीणों की मौजूदगी भी टाइगर को खदेड़ने में परेशानियां खड़ी कर रही है.

betul
टाइगर की मूवमेंट

टीम द्वारा लगातार टाइगर की कॉलर आईडी और डिवाइस की मदद से लोकेशन ली जा रही है और हाथी भी उसे वापस बफर जोन में खदेड़ भी रहे हैम, लेकिन टाइगर बफर जोन में जाने की बजाय सारनी रेंज के बादलपुर और उसके आसपास के इलाकों में ही घूम रहा है.

betul
टाइगर की मूवमेंट

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि सारनी रेंज के कंपार्टमेंट क्रमांक 415 में टाइगर की लोकेशन पाई गई है. उसकी लोकेशन मिलने के बाद आस-पास हाथियों के साथ एसटीआर की टीम पहुंच गई और निगरानी रखी जा रही है. बताया गया है कि चोपना से सटे कंपार्टमेंट क्रमांक 415 में टाइगर के मौजूद होने से ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

सूत्रों के मुताबिक दिन भर आराम करके हाथी चोपना क्षेत्र के झोली ग्राम होते हुए बादलपुर की तरफ रवाना हो गए हैं. दिन में आ रही परेशानियों को देखते हुए टीम हाथियों की मदद से रात में टाइगर को खदेड़ने का काम करेगी, ताकि टाइगर ग्रामीण इलाकों से दूर जंगल की तरफ निकल सके.

बैतूल। जिले में एक बार फिर टाइगर देखा गया है. टाइगर के चोपना क्षेत्र की तरफ बढ़ने से एसटीआर की टीम और ग्रामीण दोनों ही परेशान दिखाई दे रहे हैं, हालांकि किसी भी ग्रामीण से अब तक टाइगर का सामना नही हुआ है, यह ज़रूर है कि टीम सतत निगरानी में लगी हुई है और ग्रामीणों को भी लगातार जागरूक करने के लगी हुई है. ट्रेसिंग के लिए लगाए गए कैमरे में टाइगर की फोटो भी आई है.

betul
टाइगर की मूवमेंट

टाइगर की तलाश में एसटीआर का अमला दो हाथियों की मदद से टाइगर को वापस सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में ले जाने के भरसक प्रयास कर रही है, लेकिन टाइगर कभी चकमा दे कर जंगल में गायब हो जाता है, यही नहीं खेती के कार्य मे लगे ग्रमीणों की मौजूदगी भी टाइगर को खदेड़ने में परेशानियां खड़ी कर रही है.

betul
टाइगर की मूवमेंट

टीम द्वारा लगातार टाइगर की कॉलर आईडी और डिवाइस की मदद से लोकेशन ली जा रही है और हाथी भी उसे वापस बफर जोन में खदेड़ भी रहे हैम, लेकिन टाइगर बफर जोन में जाने की बजाय सारनी रेंज के बादलपुर और उसके आसपास के इलाकों में ही घूम रहा है.

betul
टाइगर की मूवमेंट

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि सारनी रेंज के कंपार्टमेंट क्रमांक 415 में टाइगर की लोकेशन पाई गई है. उसकी लोकेशन मिलने के बाद आस-पास हाथियों के साथ एसटीआर की टीम पहुंच गई और निगरानी रखी जा रही है. बताया गया है कि चोपना से सटे कंपार्टमेंट क्रमांक 415 में टाइगर के मौजूद होने से ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

सूत्रों के मुताबिक दिन भर आराम करके हाथी चोपना क्षेत्र के झोली ग्राम होते हुए बादलपुर की तरफ रवाना हो गए हैं. दिन में आ रही परेशानियों को देखते हुए टीम हाथियों की मदद से रात में टाइगर को खदेड़ने का काम करेगी, ताकि टाइगर ग्रामीण इलाकों से दूर जंगल की तरफ निकल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.