बैतूल। जिले के परतवाड़ा मार्ग पर रात सांवलमेढा के पास हल्लू पड़ाव पर बाइक खाई में गिरने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों युवक धाबा गांव रिश्तेदार के जन्मदिन में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे.
राहगीरों ने घटना की सूचना भैंसदेही पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों युवकों के शव को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. टीआई तरन्नुम खान ने बताया कि विजय, रितिक और अजय रिश्तेदार के यहां जन्मदिन मनाने के लिए विजयग्राम से धाबा गांव जा रहे थे. सांवलमेढा पास हल्दू पड़ाव पर अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. घटना में तीनों की मौके पर मौत हो गई. टीआई ने बताया कि पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है. घटना की जांच की जा रही है.