बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के हीरापुर गांव में तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया. तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद सभी शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक घोड़ाडोंगरी तहसील के हीरापुर गांव के ग्रामीण नारायण सिसोदिया ने बताया कि गांव के चार बच्चे खेलते-खेलते तालाब पहुंच गए. तालाब में नहाने के दौरान दोनों तालाब में गहरे पानी में पहुंच गए. जिससे दोनों डूबने लगे. दोनों को तालाब में डूबता देख बहन भी उन्हें बचाने के लिए तलाब में कूद गई, लेकिन वह भी तालाब में डूब गई. जिससे तीनों की मौत हो गई है.
तीनों को तालाब में डूबता देख उनके साथ गई 5 साल की बच्ची माही ने घर पर आकर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीण तालाब पहुंचे और शव की तलाशी शुरू कर दी. इस मामले में चोपना थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हुई है. तीनों का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.