बैतूल। एटीएम काट कर लाखों रुपये चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 9 दिन पहले बैतूल के सदर इलाके में हुई एटीएम कटिंग की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है (Theft in Betul ATM) . पुलिस आरोपी तक घटनास्थल पर मिली पानी की बोतल और फिंगर प्रिंट के जरिए पहुंची. इसके लिए पुलिस को एमपी सहित महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा के 17 टोल प्लाजा के सीसीटीवी को खंगालना पड़ा. मामले में पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी की तलाश की जा रही है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद दो आरोपियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. आरोपियों से दोनों कार और घटना में इस्तेमाल गैस कटर, नंबर प्लेट भी जब्त की है.
केनरा बैंक पर आरोपी का हमला
29 जनवरी की रात बैतूल के सदर इलाके में इटारसी रोड पर बदमाशों ने केनरा बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर 13 लाख 42 हजार रुपए की चोरी की थी. दो गाड़ियों में आए आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया और वापस लौट गए. पुलिस ने एक वाहन के ड्राइवर शाहरुख को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है. (thieves from haryana rob betul atm) . एसपी सिमाला प्रसाद ने मंगलवार को पूरी घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर अभिषेक ने 30 जनवरी को रिपोर्ट की थी कि, 29-30 जनवरी की दरमियानी रात में अज्ञात चोरों ने केनरा बैंक का एटीएम काट कर उससे लाखों रुपए चुरा लिए हैं.
सीसीटीवी के आधार पर आरोपी तक पहुंची पुलिस
मामले की पड़ताल के दौरान पुलिस ने घटना स्थल और शहर के एंट्री प्वाइंट्स पर लगे सीसीटीवी को खंगाला. जिसके जरिए पता लगा कि घटना वाली रात सफेद रंग की हुंडई क्रेटा कार एटीएम के पास रुकी थी. इसी कार से आए बदमाशों ने एटीएम मशीन को काटा और रुपए लेकर फरार हो गए. कार के बारे में जानकारी जुटाने के लिए बैतूल-भोपाल हाईवे पर ढाबों के साथ बुदनी टोल और औबेदुल्लागंज टोल के कैमरे भी देखे गए. इस दौरान पता चला कि घटना में उपयोग कार के नंबर को वारदात के बाद बदल दिया गया है. इस दौरान पुलिस ने कुछ राज्यों से संपर्क किया और उनकी मदद से पुलिस आरोपी के गांव नूह, हरियाणा पहुंची.
महंगा पड़ा पानी की बोतल छोड़ कर जाना
जांच में पता चला कि आरोपियों ने बैतूल के बाहर श्याम ढाबे पर खाना खाया और पानी की बोतल खरीदी थी. जिसका उपयोग बदमाशों ने एटीएम कटिंग के दौरान गैस कटर की आग को बुझाने के लिए भी किया था. इसके बाद पुलिस ने पानी की बोतल लेकर होटल में कर्मचारियों से पूछताछ की जिसमें एक और कार के बारे में पता लगा. यह कार शाहरुख खान निवासी नुह हरियाणा की निकली. इस पर एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल औजार भी बरामद किए हैं.
जेवर चमकाने का पाउडर बेचने आए और सोने की चेन लेकर फरार ठग
दो आरोपियों की घटना के बाद मौत
शाहरुख ने बताया कि घटना में उसके दोस्त जुनैद, तौफिक, निशार और जाहुल सभी शामिल थे. वारदात में उपयोग एक और कार का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें जुनैद और तौफिक की मौत हो गई . आरोपी निशार और जहुल दोनों नूह के ही रहने वाले हैं जिनकी तलाश की जा रही है.